Indore-Manmad Rail Project : इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन प्रोजेक्ट को गति मिलेगी, ज़मीन अधिग्रहण भी जल्द शुरू!

2713

Indore-Manmad Rail Project : इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन प्रोजेक्ट को गति मिलेगी, ज़मीन अधिग्रहण भी जल्द शुरू!

रेल मंत्रालय ने अधिग्रहण के लिए भूअर्जन अधिकारी नियुक्त किया!

Indore : इंदौर-मनमाड के बीच रेलवे लाइन का काम अब गति पकड़ने वाला है। ₹18 हजार करोड़ से अधिक के इस प्रोजेक्ट के लिए रेल मंत्रालय भू-अर्जन अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई। इसके बाद अब ज़मीन अधिग्रहण का काम जल्द ही शुरू होगा। इस प्रोजेक्ट को सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) मॉनिटर करेगा, ताकि काम तेजी से पूरा हो सकें।

इंदौर और मनमाड के बीच रेलवे लाइन एक बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट है। इसके लिए अब जमीन अधिग्रहण का काम तेजी से शुरू होगा। ये एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है और आगामी बजट में भी इसके लिए एक बड़ी राशि का प्रावधान होने की उम्मीद की जा रही है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इस प्रोजेक्ट की हर महीने समीक्षा करने का अनुरोध कर चुके हैं। इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन से इंदौर के विकास को एक नई गति मिलेगी और मध्यप्रदेश में रेलवे के सुविधाओं से वंचित जिलों तक ट्रेन पहुंच पाएगी।

WhatsApp Image 2025 01 20 at 20.20.17

क्या है इंदौर-मनमाड प्रोजेक्ट

इंदौर से मनमाड़ के बीच 309 किलोमीटर नई लंबी रेल लाइन डाली जाएगी। यह रेल लाइन मध्यप्रदेश के 4 और महाराष्ट्र के 2 जिलों से होकर गुजरेगी। इस प्रोजेक्ट के जरिए 30 लाख की आबादी आजादी के बाद पहली बार अपने क्षेत्र में ट्रेन देख सकेगी।

केंद्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 2029 की डेडलाइन तय की है। प्रोजेक्ट पूरा होने पर 26 एमटीपीए (मिलियन टन प्रति वर्ष) की अतिरिक्त माल ढुलाई होगी। नए प्रोजेक्ट के तहत 30 नए स्टेशन बनाए जाएंगे।

मुंबई की दूरी कम होगी

वर्तमान में इंदौर से मुंबई जाने के लिए रतलाम, सूरत होते हुए 830 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है। इंदौर-मनमाड़ लाइन तैयार होने के बाद यह दूरी घटकर 568 किमी हो जाएगी। करीब 260 किमी की दूरी घट जाएगी। इसके साथ ही चार से पांच घंंटे का समय भी बचेगा।