
सोने-चांदी के आभूषण और लाखों रुपए नकदी चोरी करने वाले 3 चोर वारदात को अंजाम देने के बाद 24 घंटे पहले ही चढ़े पुलिस के हत्थे!
जानिए क्या है पूरा मामला!
Ratlam : शहर के डीडी नगर थाना क्षेत्र में वाटर केन सप्लायर व फेंसी ड्रेस के व्यापारी सुनील मूणत के बेटे की शादी में शनिवार रात को पूरा परिवार मैरिज गार्डन में था उसी दौरान चोरों ने उनके घर को निशाना बनाया और 350 ग्राम सोने के आभूषण और 12 लाख रुपए नकद लेकर भाग गए थे। मामले में डीडी नगर थाने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया था। पुलिस के सूत्र से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली, एसपी अमित कुमार ने सोमवार दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि मामले के खुलासे को लेकर प्रशिक्षु आईपीएस विक्रम अहिरवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डीडी नगर रविन्द्र दंडोतिया के नेतृत्व में थाना डीडी नगर पुलिस, सायबर सेल, सीसीटीवी और फिंगर प्रिंट शाखा के साथ अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। सीसीटीवी में दिखाई देने वाले संदिग्धों का पुलिस टीम द्वारा रूट ट्रैक किया। तो सायबर सेल की टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबिर तंत्र के आधार पर भी संदिग्धों से पूछताछ की गई।
जिसके आधार पर संदिग्ध अनिल डामोर तथा अमृतलाल देवड़ा को पकड़कर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने अपने अन्य साथी पवन डोडियार की मदद से चोरी करना कबूला। उन्होंने बताया कि पवन डोडियार फरियादी के घर पर नौकर है। इस कारण पवन को घर में रखे रूपए और आभूषणों के बारे में सटीक जानकारी थी। घर में शादी होने से परिवार जब गार्डन में गया था तो पवन ने ही आरोपी अनिल और अमृतलाल को चोरी करने के लिए बुलाया था। पवन के बताए समय अनुसार अनिल और अमृतलाल द्वारा घर में घुसकर चोरी की और ट्रेन से बड़ौदा और वहां से इंदौर की तरफ फरार हो गए थे।
पुलिस टीम द्वारा घटना के 24 घंटे के भीतर ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सोने-चांदी के आभूषण, चोरी के रुपए से खरीदे 2 आई फोन, नकद राशी जप्त करने के साथ ही पुलिस टीम द्वारा घटना के 24 घंटे के भीतर ही आरोपियों को इंदौर के पास से आभूषण और नकद राशि के साथ आरोपी अनिल (20) पिता रतन डामोर निवासी तैरमाबावड़ी शिवगढ़, अमृतलाल (19) पिता भूरालाल देवड़ा निवासी तेरमाबाउडी शिवगढ़, पवन पिता गौतम डोडियार निवासी मोखमपुरा बाजना को पकड़ने में सफलता मिली।
पुलिस ने पकड़े गए चोरों से सोने के रवे 4 नग, चांदी की गठ 6 नग, सोने-चांदी के आभूषण, 2 आईफोन, 10 लाख 50 हजार रुपए नकद। इस तरह कुल सोना 675 ग्राम, कुल चांदी 3 किलो जो सभी मिलाकर 65 लाख रुपए के हैं।
आरोपी चोरों को पकड़ने में थाना प्रभारी डीडी नगर रविंद्र दंडोतिया, उप-निरीक्षक अनुराग यादव चौकी प्रभारी हाट रोड, उप-निरीक्षक अमित शर्मा, उप-निरीक्षक राजा तिवारी प्रभारी सायबर सेल, मयंक व्यास, हिम्मत सिंह, दिलीप रावत, नारायण जादौन, विपुल भावसार, अभिषेक पाठक, पवन जाट, पारस चावला, दीपक सिंह, धीरज यादव, मनोहर की विशेष भूमिका रहीं इसके अलावा उप-निरीक्षक शांतिलाल चौहान, उप-निरीक्षक मुकेश सस्तिया, उप-निरीक्षक देवीलाल पाटीदार, स उ नि दिनेश कुमार मावी, सउनि (रे) देवेंद्र ठाकुर, शांतिलाल डिंडोर, अंकलेश्वर पाटीदार, मनीष कुमार ओझा, नीलेश पाठक, देवेंद्र डोडिया, मनोज सोनगरा, दीपक वसुनिया, अवधेश प्रताप सिंह, मकनसिंह परमार, संदीप कुमावत, टीकम सिंह चुंडावत, आशिक मंसूरी की सराहनीय भूमिका रहीं।
देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, एसपी अमित कुमार-