Indore Metro : मेट्रो रेल के MD ने इंदौर में मेट्रो के कामकाज की प्रगति का निरीक्षण किया! 

512

Indore Metro : मेट्रो रेल के MD ने इंदौर में मेट्रो के कामकाज की प्रगति का निरीक्षण किया! 

 

कमर्शियल रन के लिए शेष बचे कार्यों जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए!

 

Indore : मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध संचालक एस कृष्ण चैतन्य ने आज रविवार को इंदौर मेट्रो सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर की साप्ताहिक प्रगति को लेकर स्थल निरीक्षण किया। सबसे पहले गांधी नगर डिपो का निरीक्षण किया गया जहां उन्होंने इन्स्पेक्शन-बे, अनलोडिंग-बे, सब-स्टेशन इत्यादि का स्थल निरीक्षण किया एवं कमर्शियल रन के लिए शेष बचे कार्यों जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके बाद गांधी नगर स्टेशन से सुपर कॉरिडोर-03 तक चल रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया।

इंदौर में प्रबंध संचालक का यह तीसरा दौरा है। वे हर सप्ताह इंदौर में चल रहे प्राथमिकता कॉरिडोर के निर्माण कार्यों की प्रगति समीक्षा एवं निरीक्षण करेंगे। प्रबंध संचालक ने एमआर-10 पर बन रहे रिसीविंग सब-स्टेशन (आरएसएस) का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सभी कार्यों में आपसी तालमेल बनाकर शेष कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए, जिससे सभी कार्य सुगम तरीके से एवं समय पर पूरे हो पाएं।

एस कृष्ण चैतन्य ने इंदौर मेट्रो कार्यालय में सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। आज सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर (गांधी नगर से सुपर कॉरिडोर-03) एवं एमआर-10 स्थित रिसीविंग सब-स्टेशन (आरएसएस) एवं गांधीनगर डिपो पर चल रहे निर्माण कार्यों का स्थल निरीक्षण किया एवं सभी पहलुओं पर सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ विस्तृत चर्चा की।

IMG 20240915 WA0102

प्रबंध संचालक द्वारा हर सप्ताह इंदौर मेट्रो में सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ अद्यतन प्रगति तथा लक्ष्य के विपरीत उपलब्धियों की जानकारी ली जाएगी। उन्होंने मेट्रो प्रोजेक्ट के सभी अधिकारियों, जनरल कंसल्टेंट के प्रतिनिधियों से अपना सर्वोत्तम योगदान देकर मेट्रो परियोजना को धरातल पर उतारने की अपील की जिससे जल्द से जल्द आमजन के लिए मेट्रो की सुविधा मुहैया करवाई जा सके। प्रबंध संचालक की समीक्षा बैठक में वरिष्ठ अधिकारी शोभित टंडन, निदेशक (सिस्टम), अजय गुप्ता, निदेशक (प्रोजेक्ट्स), अजय कुमार महाप्रबंधक सिविल (भूमिगत), रणवीर सिंह राजपूत, महाप्रबंधक सिविल (एलिवेटेड) के साथ जनरल कंसल्टेंट और मेट्रो निर्माण के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।