Indore Metro : इंदौर में मेट्रो के ट्रायल रन की तैयारी, अगस्त में कोच आएंगे, सितंबर में ट्रायल!

ट्रायल का कंक्रीट स्ट्रक्चर तैयार, अब मेट्रो स्टेशन पर शेड व स्टील के स्ट्रक्चर का काम!

1204

Indore Metro : इंदौर में मेट्रो के ट्रायल रन की तैयारी, अगस्त में कोच आएंगे, सितंबर में ट्रायल!

 

Indore: सितंबर के दूसरे सप्ताह तक इंदौर में मेट्रो का ट्रायल रन होने की संभावना है। गांधी नगर डिपो से सुपर कॉरिडोर तक 5.9 किमी वाले हिस्से में मेट्रो का ट्रायल रन होगा। इस हिस्से के निर्माण संबंधी सारे काम जल्द पूरा किए जा रहे हैं। ट्रायल रन वाले हिस्से में पांच स्टेशनों को अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा। अगस्त में मेट्रो के कोच इंदौर पहुंच जाएंगे। मप्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एमडी मनीष सिंह के मुताबिक मेट्रो के ट्रायल रन के लिए तैयारी समय पर पूरा करने की कोशिश की जा रही है। पूरी संभावना है कि सितंबर के दूसरे सप्ताह तक ट्रायल रन किया जा सकेगा।

IMG 20230705 WA0031

ट्रायल रन का कंक्रीट का स्ट्रक्चर को तैयार गया। 10 दिन बाद मेट्रो स्टेशन पर शेड व स्टील के स्ट्रक्चर का काम शुरू किया जाएगा। ट्रायल से पहले आधुनिक मेट्रो स्टेशन तैयार होंगे, इनमें लिफ्ट, एस्केलेटर और दिव्यांगों के लिए आने-जाने के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध होगी। मेट्रो के ट्रायल रन के लिए तीन-तीन कोच के दो सेट अगस्त तक इंदौर पहुंचने की संभावना है।
मेट्रो ट्रेन के डिपो पर 920 मीटर का टेस्टिंग ट्रैक तैयार हो गया। इसके पास कोच को विद्युत उपलब्ध करवाने के लिए तीसरी पटरी बिछाई जा रही है। गांधी नगर डिपो के पास मेट्रो का रिसीविंग सब स्टेशन भी जुलाई तक तैयार हो जाएगा। डिपो में प्रशासनिक भवन और कंट्रोल कमांड सेंटर का काम भी अगस्त तक पूरा हो जाएगा। इसके लिए स्ट्रक्चर तैयार हो गया है। लाइटिंग का काम किया जा रहा है। कमांड सेंटर में मेट्रो की निगरानी व नियंत्रण के लिए उपयोग में आने वाले उपकरण पहुंच चुके हैं। जल्द ही इसका इंस्टॉलेशन किया जाएगा। मेट्रो का जिस 5.9 किमी हिस्से में ट्रायल होना है, उसके पिलर व वायडक्ट का पूरा हो चुका है और पटरियां बिछाना जारी है।

मेकअप कोच इंदौर नहीं आएगा
मेट्रो की शुरुआत के पहले जागरूकता के लिए उस शहर में मेट्रो के मॉडल नुमा मेकअप कोच का प्रदर्शन किया जाता हैं। भोपाल में मेट्रो का मेकअप कोच पहुंच गया और वहां उसे सार्वजनिक स्थान पर डिस्प्ले किया जाएगा। इंदौर में फिलहाल मेकअप कोच नहीं आएगा। इंदौर में सितंबर में मेट्रो का ट्रायल रन होना है, इस वजह से यहां मेकअप कोच की जरूरत नहीं समझी जा रही। संभावना जताई जा रही है कि भोपाल के मेकअप कोच की वीडियो को इंदौर में डिजिटल रूप में दिखाया जाएगा। एलईडी स्क्रीन पर डिजिटल मेकअप कोच दिखाया जाएगा।

निरीक्षण शेड तैयार हो रहा
डिपो में तैयार हो रहे स्टेब्लिंग यार्ड का काम करीब 70% तक हो गया। इसमें 8 लेन का ट्रैक तैयार करने पूर्व सिविल कार्य पूरा हो गया। अब यहां पटरियां बिछाने का काम शुरू होगा। निरीक्षण यार्ड में चार ट्रैक बनाए जाना हैं। इसमें से एक ट्रैक तैयार हो गया है। एक लेन में स्टील के 126 पिलर लगाए गए और पटरी भी बिछाई जा रही है।