Indore Metro : मेट्रो के ट्रायल रन के लिए प्रायोरिटी कॉरिडोर का काम लगभग पूरा!
Indore : चुनाव से पहले सरकार जो एक बड़ा काम करेगी, वह होगा इंदौर में मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन। जब से शहर में मेट्रो का काम शुरू हुआ है, अभी यह तय कर लिया गया था कि मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन 2023 में किसी भी स्थिति में कर दिया जाएगा। अब वह काम पूरा हो गया है कि ट्रायल रन किया जा सके। इंदौर मेट्रो के काम में लगी कंपनी का पहला लक्ष्य भी यही था कि ट्रायल रन के लिए सारी तैयारियां समय पर पूरी की जाए। ट्रैक बन गया है और बहुत जल्द कुछ कोच भी इंदौर पहुंचने वाले हैं। इसके बाद एयरपोर्ट से विजय नगर तक का ट्रायल रन होगा और इंदौर में मेट्रो की शुरुआत भी हो जाएगी।
फर्स्ट फेस का काम जो एयरपोर्ट से विजयनगर और बंगाली चौराहा होते हुए एमजी रोड से एयरपोर्ट तक पहुंचने का है, उसमें लंबा समय लगेगा। क्योंकि, इस पूरे रास्ते में कई अड़चनें हैं। सबसे ज्यादा परेशानी बंगाली चौराहे से लगाकर एयरपोर्ट तक के रास्ते पर आएगी और इसमें लंबा समय लग सकता है।
मेट्रो प्रोजेक्ट का काम तेज गति से चल रहा है। नेपाली प्रधानमंत्री के आगमन के चलते दो दिन कुछ समय काम बंद हुआ था। साढ़े 5 किलोमीटर का जो प्रायोरिटी कॉरिडोर तैयार किया जा रहा है, उस पर तय समय में ही ट्रायल रन दिया जाएगा।
मेट्रो के तीन कोच भी जून अंत या जुलाई के पहले हफ्ते में इंदौर पहुंच जाएंगे और संभवत: विजय नगर चौराहा पर डेमो के रूप में इन्हें खड़ा किया जाएगा। मेट्रो स्टेशनों का आकार भी अब नजर आने लगा है। गांधी नगर के साथ-साथ सुपर कॉरिडोर पर ये स्टेशन बन रहे हैं। मई अंत तक हुए कामकाज की जानकारी मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने दी। प्रायोरिटी कॉरिडोर में सभी वाया डक्ट की पाइलिंग का काम 95% तो उनके पिलर का काम 70% तो साढ़े 5 किलोमीटर के हिस्से में जितने मेट्रो स्टेशन आ रहे हैं उनके पिलर का काम 90% और आर्म कॉस्टिंग 68% पूरा हो गया। लेकिन, पाइलिंग का काम लगभग शत-प्रतिशत पूरा हो गया है।
गांधी नगर स्टेशन में अर्थ वक्र्स का काम 93% हो गया। लोडिंग-अनलोडिंग-वे के डिपो का काम 90% तक हो गया। डिपो पर पटरियां भी ट्रायल रन के लिए बिछ गई। प्रायोरिटी कारिडोर पर भी इसका काम चल रहा है। डिपो में प्रशासनिक भवन भी 65% बन चुुका है। स्टेबलिंग शेड का काम 60% निपट गया।