Indore Metro Train : इंदौर में मेट्रो ट्रेन 12 घंटे चलेगी, शुरू के हफ्ते में मुफ्त यात्रा, इसके बाद लगेगा किराया!

यलो लाइन का प्रायोरिटी रूट 5.9 किमी का, इंदौर मेट्रो का किराया 5 जोन में बांटा गया!

268

Indore Metro Train : इंदौर में मेट्रो ट्रेन 12 घंटे चलेगी, शुरू के हफ्ते में मुफ्त यात्रा, इसके बाद लगेगा किराया!

 

Indore : इंदौर में मेट्रो ट्रेन के कॉमर्शियल रन की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मेट्रो का उसका किराया, रूट, कितना समय लेगी, कितने बजे से चलना शुरू करेगी, कितनी बजे इसका आखिरी फेरा लगेगा, यह सब तय कर दिया। कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी (सी एमआरएस) की टीम ने पिछले दिनों ही इंदौर मेट्रो को अपनी ओके रिपोर्ट दे दी। कॉमर्शियल रन के दौरान हर 30 मिनट के अंतर से एक मेट्रो कोच सेट का संचालन किया जाएगा। इंदौर में यलो लाइन का प्रायोरिटी रूट कुल 5.9 किमी का है। इंदौर मेट्रो को प्रायोरिटी कॉरिडोर पर चलाने के लिए एमपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है।

मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अनुसार इंदौर मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर पर गांधी नगर से स्टेशन नंबर 3 तक चलेगी। इस दौरान मेट्रो दोनों तरफ़ से 25-25 फेरे लगाएगी। यानी मेट्रो दोनों तरफ़ के मिलाकर कुल 50 फेरे लगाएगी। इंदौर मेट्रो दोनों तरफ़ से एक साथ चलना शुरू होगी। गांधी नगर स्टेशन और सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर 3 से एक साथ चलेगी। दोनों स्टेशन से सुबह 8 बजे से चलना शुरू होगी और आखिरी फेरा रात 8 बजे लगाएगी। मेट्रो के कॉमर्शियल रन के दौरान हर 30 मिनट के अंतराल पर एक मेट्रो कोच सेट का संचालन किया जाएगा।

यात्रियों की संख्या पर समय तय होगा 

मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने इंदौर मेट्रो का किराया 5 जोन में बांटा है। इस 5 जोन के तहत इंदौर मेट्रो के 28 स्टेशन आएंगे। न्यूनतम किराया 20 रुपए रहेगा, जबकि अधिकतम किराया 80 रुपए लगेगा। शुरुआती प्रायोरिटी कॉरिडोर का न्यूनतम किराया 20 रुपए और अधिकतम 80 रुपए होगा।

मेट्रो का किराया 5 जोन में बांटा गया  

मेट्रो रेल के कॉमर्शियल रन के दौरान प्रबंधन ने यात्रियों को आकर्षित करने और प्रचार-प्रसार के लिए तीन महीने तक टिकट पर छूट देने की घोषणा की। पहले सप्ताह निशुल्क यात्रा। दूसरे सप्ताह टिकट पर 70% छूट। तीसरे सप्ताह टिकट पर 50% छूट। चौथे सप्ताह से 3 महीने तक टिकट पर 25% छूट।शुरुआत में मेट्रो ट्रेन में यात्रियों को किराए में छूट देना तय किया गया। रेडिसन चौराहा, विजयनगर यात्री ई-बस में बैठकर सुपर कॉरिडोर के स्टेशन नंबर 3 तक पहुंचेंगे। फिर एससी 3 से गांधी नगर स्टेशन तक यात्री मेट्रो में बैठकर सफर करेंगे। गांधी नगर से एयरपोर्ट व बड़ा गणपति यात्री गांधीनगर स्टेशन से ई-बस में बैठ एयरपोर्ट व बड़ा गणपति चौराहे तक की यात्रा करेंगे।