खंडवा में इंदौर के सांसद लालवानी का चालान कटा! बाइक से गए लालवानी

1154

Khandwa MP: आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में खंडवा में इंदौर के सांसद शंकर लालवानी के वाहन का चालान काटा गया। ट्रैफिक पुलिस ने केवलराम चौराहे पर सांसद की गाड़ी रोकी तो वे गाड़ी ड्राइवर के हवाले करके एक बाइक से चले गए। ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी में व्हील लॉक लगाया और 1500 रुपए का चालान काटा।

बताया जाता है कि उनकी गाड़ी में हूटर लगा था और नम्बर प्लेट के ऊपर सांसद लिखा था। खंडवा लोकसभा उपचुनाव की घोषणा के बाद क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू है।