Indore MP: एक और रिकॉर्ड बना, रितु प्रदेश की पहली और देश की दूसरी (महिला) Women Bus Driver बनी

1028

Women Bus Driver

Indore MP: इंदौर में गुरुवार सुबह एक और रिकॉर्ड बना। शहर की बेटी रितु नरवाले ने बीआरटीएस कॉरिडोर पर महिलाओं के लिए शुरू की गई पिंक बस चलाई। इसके साथ ही रितु प्रदेश की पहली और देश की दूसरी (महिला) Women Bus Driver बन गई।

Also Read :वरिष्ठ IAS केशरी बने PEB अध्यक्ष, सिविल सेवा बोर्ड के मेंबर, तबादलों के लिए करेंगे सिफारिश

रितु ने इसके लिए एक माह तक रोजाना तड़के 3 से 5 बजे के बीच कॉरिडोर पर बस चलाने का प्रशिक्षण लिया था और पूरी तरह प्रशिक्षित होने के बाद गुरुवार से बस का स्टीयरिंग थाम पूरे आत्मविश्वास के साथ बस चलाई।

रितु ने पिंक आई बस सिंगल ट्रायल ट्रिप, सुबह राजीवगांधी-निरंजनपुर-राजीवगांधी तक चलाया।

Also Read :Bhopal MP: OBC आरक्षण पर रचा सरकार ने इतिहास, शिवराज-भूपेंद्र बने चेहरा, तोहफा मिला खास

एआईसीटीएसएल की जनसंपर्क अधिकारी माला सिंह ठाकुर ने बताया कि रितु नरवाले ने गुरुवार को ट्रायल के तौर पर एक फेरा चलाया चंद इसी रूट पर 1 या 2 फेरा ट्रायल के तौर पर चलाएगी। उसके बाद उन्हें रेगुलर तौर पर इन रूट पर पिंक बस चलाने की जिम्मेदारी दे दी जाएगी।

ग़ौरतलब है कि अभी तक महिला सिर्फ परिचारिका की भूमिका में थी। इंदौर में 2019 से दो आई बस सिर्फ महिलाओं के लिए चलाई जा रही है। इन बसों में अब तक महिला सिर्फ परिचारिका की भूमिका में थी लेकिन अब जल्द चालक के रूप में नजर आएंगी।

Also Read :देखिए,प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री भूपेंद्र सिंह ने 27% OBC reservation पर क्या कहा

● देश की दूसरी महिला ड्राइवर (Women Bus Driver) बनी रितु…

इसके पहले तेलंगाना की महिला ड्राइवर सरिता ने 6 साल पहले मुंबई की डीटीसी बस चलाना शुरू किया था, जो आज भी डीटीसी की बस चला रही है…