Indore Nandi Idol Seized : 12 घंटे में पुलिस ने चोरों को पकड़कर मूर्ति जब्त की

722

Indore Nandi Idol Seized : 12 घंटे में पुलिस ने चोरों को पकड़कर मूर्ति जब्त की

Indore : राजबाड़ा महल (Rajbara Palace) स्थित मल्हार मार्तण्ड संग्रहालय से बेशकीमती नन्दी की मूर्ति चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को सराफा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने चोरी की मूर्ति के खरीददार को भी पकड़ लिया। इन चोरों के कब्जे से 21 किलो वजनी बेशकीमती नंदी की मूर्ति जब्त (Nandi Idol Seized) की गई, जिसकी कीमत 5 लाख रूपए बताई गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियो का रूट ट्रेक कर रिपोर्ट के 12 घंटे में चोरो को गिरफ्तार कर मूर्ति बरामद कर ली।

देवस्थान खासगी ट्रस्ट के मैनेजर राजेन्द्र जोशी पिता सुखदेव प्रशाद जोशी ने 14 दिसंबर को मल्हार मार्तण्ड संग्रहालय राजबाडा महल से गई बेशकीमती नंदी की मूर्ति के गायब होने की रिपोर्ट सराफा थाने पर दर्ज कराई थी। इस पर सराफा पुलिस ने मामला पंजीबद्ध किया।

Indore Nandi Idol Seized : 12 घंटे में पुलिस ने चोरों को पकड़कर मूर्ति जब्त की

विवेचना के दौरान चोरों की तलाश तथा चोरी गई मूर्ति की बरामदगी के लिए थाना प्रभारी सुनील शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। घटना स्थल व आसपास के क्षेत्र में CCTV कैमरे चेक किए। जहाँ सीसीटीवी फुटेज मे दो संदेही व्यक्ति घटना स्थल मल्हार मार्तण्ड संग्रहालय राजबाडा महल मे दिखाई दिए। दोनों व्यक्ति में से एक संग्रहालय की गैलरी में स्थित नंदी की मूर्ति झोले मे डालकर ले जाता दिखाई दिया। उक्त संदेहियो के आने जाने के रास्ते को CCTV के माध्यम से ट्रेक किया गया।

पुलिस टीम रूट ट्रेक करते हुए गोम्मटगिरी की नया बसेरा मल्टी गाँधीनगर पहुंची। जहाँ फुटेज के आधार पर उक्त संदेहियो की तलाश की गई। तलाश करते संदेहियों की पहचान करन उर्फ कन्नू पिता जीतू बंजारा तथा संतोष उर्फ अंडा पिता बामनराव गोपने के रूप में की गई।

Aslo Read: DJ Suspend : शिकायतों की जांच के बाद कार्रवाई 

जिस पर पुलिस टीम ने दोनों आऱोपियो को पकड़कर पूछताछ करने पर उक्त मूर्ति धरम प्रजापति पिता इन्द्रकुमार प्रजापति को बेचना बताया। टीम ने उक्त आरोपी से बेशकीमती पीतल की नंदी की मूर्ति बरामद कर धारा 411 भादवि के तहत गिरफ्तार किया।