इंदौर: इंदौर जिला प्रशासन द्वारा डायवर्सन टैक्स जमा नहीं करने वालों के खिलाफ सतत रूप से अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं राजस्व निरीक्षकों को डायवर्सन टैक्स के बकायादारों से सख्ती के साथ राजस्व वसूली करने तथा संबंधित के संस्थानों को सील करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।
इसी सिलसिले में राजस्व विभाग की टीम द्वारा जिले के मानपुर क्षेत्र में प्रभावी कार्यवाही करते हुए डायवर्शन टैक्स बकाया होने पर तीन दुकानों को सील किया गया है। टीम द्वारा मोहन पिता मन्नू निवासी ग्राम मानपुर की ओर भूमि परिवर्तित भू राजस्व राशि 2 लाख 69 हजार 120 रूपये और अनिल पिता मन्नू निवासी ग्राम मानपुर की ओर भूमि परिवर्तित भू राजस्व राशि 3 लाख 69 हजार 74 रूपये बकाया होने से इनकी दुकानें सील कर दी गई हैं। इसी तरह ग्राम मानपुर निवासी सुरेश मन्नू की ओर भूमि परिवर्तित बकाया राशि 2 लाख 43 हजार 152 रूपये बकाया होने से इनकी खेड़ी सिहोद स्थित दुकान सील कर दी गई है।