Indore News: इंदौर जिले में सुशासन सप्ताह- अब तक शहर और गाँवों में लगाए गए 165 शिविर,कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में कार्यशाला संपन्न 

शिविरों में समस्याओं के निराकरण और शासकीय सुविधाओं/सेवाओं संबंधी 23 हजार से अधिक नागरिकों के आवेदन निराकृत कर किया गया लाभांवित

36

Indore News: इंदौर जिले में सुशासन सप्ताह- अब तक शहर और गाँवों में लगाए गए 165 शिविर,कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में कार्यशाला संपन्न 

इंदौर: शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार इंदौर जिले में सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान का भी प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिले में सुशासन सप्ताह के दौरान 165 शिविर आयोजित किए गए। इसमें कुल 23 से अधिक नागरिकों के आवेदन निराकृत कर लाभान्वित किया गया। जिले में सुशासन सप्ताह 24 दिसम्बर तक आयोजित ‍किया जाएगा। इस सप्ताह के तहत आज कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री दिव्यांक सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री गौरव बेनल, श्रीमती ज्योति शर्मा, श्री रोशन राय, श्रीमती निशा डामोर सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री आशीष ‍सिंह ने कहा कि यह शासन का महत्वपूर्ण प्रकल्प है। सुशासन सप्ताह के दौरान नागरिकों की अधिक से अधिक समस्याओं का गंभीरता के साथ निराकरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही चिन्हित शासकीय योजनाओं, सुविधाओं और सेवाओं का लाभ भी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाया जाए। उन्होंने अधिक से अधिक शिविर आयोजित करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन ने अधिकारियों को सुशासन सप्ताह आयोजन के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर बताया गया कि शासन के निर्देश के अनुसार सुशासन सप्ताह 19 दिसम्बर से प्रारंभ किया गया है। इस सप्ताह के दौरान जन समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जा रहा है। इस दौरान सीएम हेल्पलाइन, सीपी ग्राम, जनसुनवाई आदि पोर्टल में दर्ज शिकायतों का समय-सीमा में निराकरण किया जा रहा है। इसके तहत 7 हजार 604 जनसमस्याओं का निराकरण सुनिश्चित किया गया है। साथ ही ‍चिह्नित योजनाओं, सुविधाओं और सेवाओं संबंधी 15 हजार 432 आवेदन निराकृत किए गए है। सप्ताह के दौरान जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में संपर्क दल बनाकर विभिन्न योजनाओं और सेवाओं में लाभ से वंचित हितग्राहियों का चिन्हांकन कर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। अधिकारियों का यह दल ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतवार तथा नगरीय क्षेत्रों में वार्डवार शिविर आयोजित कर रहे हैं। इनकी निगरानी के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है। शिविरों के सफल संचालन के लिए संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

*टीएल बैठक सम्पन्न*

कलेक्टर श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में आज यहां समय-सीमा के पत्रों के निराकरण संबंधी बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री दिव्यांक सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री गौरव बेनल, श्रीमती ज्योति शर्मा, श्री रोशन राय, श्रीमती निशा डामोर सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने जनकल्याण अभियान की प्रगति की समीक्षा की। बताया गया कि यह अभियान आगामी 26 जनवरी तक चलेगा। जनकल्याण अभियान में आमजन से जुड़ी चिह्नित शासकीय सेवाओं का लाभ नागरिकों तक सीधा पहुँचाया जा रहा है। साथ ही चिह्नित हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत भी नागरिकों के प्रकरण तैयार किये जा रहे है। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यह अभियान राज्य शासन का अतिमहत्वपूर्ण अभियान है, इस अभियान को पूर्ण गंभीरता से लिया जाए। अधिक से अधिक नागरिकों को इस अभियान का लाभ देंवे। अभियान के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाये। उन्होंने अभियान के तहत सीएम हेल्पलाइन के अधिक से अधिक प्रकरणों को भी समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि 50 दिन से अधिक के लंबित शिकायतों के निराकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने शासकीय जमीनों का डाटाबेस तैयार करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य को गति देने हेतु निर्देशित किया। साथ ही कहा कि कार्ड बनाने के कार्य में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा कार्यकर्ताओं का भी सक्रिय सहयोग लिया जाए, इसके लिए उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के निर्देश भी दिए।