Indore News: दो कुख्यात अपराधियों को किया गया रासुका में निरूद्ध

753
NSA

Indore News: दो कुख्यात अपराधियों को किया गया रासुका में निरूद्ध

इंदौर: इंदौर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के अपराधिक प्रवृत्तियों के व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई का सिलसिला जारी है। इस सिलसिले में कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने दो कुख्यात अपराधियों को रासुका में निरूद्ध करने के आदेश जारी किये है।

जारी आदेशानुसार जिन अपराधियों को रासुका में निरूद्ध किया गया है उनमें हम्माल कॉलोनी उद्योग नगर नेमावर रोड़ पालदा के सचिन तोमर पिता जगदीश तोमर तथा संदीप तोमर पिता जगदीश तोमर शामिल है। सचिन के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में 30 अपराध पंजीबद्ध है। यह वर्ष 2000 से अपराधिक गतिविधियों में लिप्त है। संदी तोमर के विरूद्ध भी विभिन्न थाना क्षेत्रों में 20 अपराध दर्ज है। अपराधिक गतिविधियों में यह वर्ष 2004 से लगातार सक्रिय है। इनके विरूद्ध अपने साथियों के साथ मिलकर आम लोगों का रासता रोकना, अवैध हथियार रखने, अवैध वसूली करने, प्राण घातक हमला करने, मानव हत्या करने सहित अनेक गंभीर अपराध पंजीबद्ध है।