Indore News: 56 करोड़ के फूटी कोठी ब्रिज का काम 10 दिन में पूरा होगा- CEO रामप्रकाश अहिरवार

399

Indore News: 56 करोड़ के फूटी कोठी ब्रिज का काम 10 दिन में पूरा होगा- CEO रामप्रकाश अहिरवार

 

इंदौर । इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामप्रकाश अहिरवार ने बताया कि फूटी कोठी चौराहे पर प्राधिकरण के द्वारा बनाए जा रहे फ्लाईओवर ब्रिज का बचा हुआ काम करीब 10 दिन में पूरा हो जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को इस बचा हुआ काम को तेज गति के साथ गुणवत्ता से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

आज दोपहर में अहिरवार ने इस निर्माणाधीन ब्रिज पर जाकर मौके की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने जायजा लेने के बाद अब तक हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए बताया कि ब्रिज के मूल केरेज वे का कार्य पूरी तरह से पूर्ण हो गया है । इसके दो लोड टेस्ट किया जाना थे जिसमें से एक लोड टेस्ट हो गया है । दूसरे लोड टेस्ट का कार्य आज से शुरू किया जा रहा है । यह कार्य अगले 4 दिन तक चलेगा।

IMG 20240921 WA0037

अहिरवार ने बताया कि ब्रिज पर पेंटिंग और फिनिशिंग का कार्य भी शुरू किया गया है । जो कि अगले 10 दिन के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। इस ब्रिज का निर्माण प्राधिकरण के द्वारा 56 करोड रुपए की लागत से किया जा रहा है । इस ब्रिज की लंबाई 700 मीटर है । इसमें दो भुजा है । ब्रिज की चौड़ाई 12 मीटर है । आने और जाने के लिए तीन-तीन लेन में ट्रैफिक चल सकेगा।

अहिरवार के द्वारा प्राधिकरण के अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि बचे हुए काम को तेज गति के साथ किया जाए । इस दौरान काम की गुणवत्ता में किसी भी स्तर पर कोई समझौता नहीं किया जाए।