Indore No 1 : शहरी आजीविका मिशन, स्वनिधि योजना में इंदौर को पहला स्थान

कलेक्टर मनीष सिंह के नेतृत्व में हुए कार्यों की सराहना

543

Indore : इंदौर को एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हुई। दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन एवं पीएम स्वनिधि योजना के क्रियान्वयन में प्रदेश में इंदौर को पहला स्थान मिला है। नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त भोपाल निकुंज श्रीवास्तव ने पत्र भेजकर कलेक्टर मनीष सिंह के नेतृत्व में किए कार्यों की सराहना की।

दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन एवं पीएम स्वनिधि-प्रथम एवं द्वितीय चरण भारत सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना है। शहरी पथ विक्रेताओं को ऋण उपलब्ध करवाकर शहरी गरीबों को आर्थिक गतिविधियों से जोड़ने एवं उनकी आजीविका संवर्द्धन के लिए स्व-सहायता समूह गठन, शहरी गरीब युवाओं का कौशल उन्नयन एवं शहरी पथ विक्रेताओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कम ब्याज दर पर बैंक द्वारा वित्तीय समावेशन इस योजना के प्रमुख घटक है।
प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त ने कलेक्टर को भेजे पत्र में कहा है कि इंदौर जिले द्वारा उक्त योजनाओं में उल्लेखनीय कार्य किये गये हैं। प्रदेश में इंदौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कलेक्टर के नेतृत्व में उनकी टीम के उल्लेखनीय कार्य के लिए सराहना की है एवं भविष्य में भी योजनाओं के कुशल एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।