Indore-Patna Train Route Changed : इंदौर-पटना एक्सप्रेस का मार्ग लखनऊ में ब्लॉक के कारण बदला!

यह ट्रेन लखनऊ, निहालगढ़, सुल्तानपुर और शिवपुर स्टेशन नहीं जाएगी

982

Indore-Patna Train Route Changed : इंदौर-पटना एक्सप्रेस का मार्ग लखनऊ में ब्लॉक के कारण बदला!

 

Indore : लखनऊ रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते ब्लाक प्रस्तावित किया गया है। इस कारण इंदौर-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी। इसके अलावा इंदौर से वैष्णोंदेवी माता के लिए चलने वाली मालवा एक्सप्रेस पांच मिनट पहले इंदौर पहुंचेगी।

23 अप्रैल तक इंदौर से चलने वाली इंदौर-पटना एक्सप्रेस (19313) वाया मानक नगर-ऐशबाग-मल्हौर-अयोध्या कैंट-जफराबाद होकर चलेगी। इस दौरान यह ट्रेन लखनऊ, निहालगढ़, सुल्तानपुर और शिवपुर स्टेशन नहीं जाएगी। इस ट्रेन का ऐशबाग, अयोध्या कैंट और जौनपुर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

इसी तरह 1 मार्च से 19 अप्रैल तक इंदौर से चलने वाली इंदौर-पटना एक्सप्रेस (19321) वाया मानक नगर-ऐशबाग-मल्हौर होकर चलेगी। इस दौरान यह ट्रेन लखनऊ स्टेशन नहीं जाएगी। ऐशबाग स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।

मालवा एक्सप्रेस पांच मिनट पहले इंदौर पहुंचेगी
पश्चिम रेलवे ने श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से चलकर इंदौर होकर महू जाने वाली मालवा एक्सप्रेस के इंदौर पहुंचने के समय में बदलाव किया है। 28 फरवरी से कटरा से चलने वाली मालवा एक्सप्रेस दोपहर 1.35 बजे इंदौर आएगी और 1.45 बजे महू के लिए रवाना हो जाएगी। अब तक यह ट्रेन दोपहर 1.40 बजे इंदौर पहुंचती है और 1.50 बजे रवाना हो रही है।