इंदौर फार्मा डीलर एसोसिएशन में नई कार्यकारिणी घोषित, जे.पी. मूलचंदानी बने अध्यक्ष

154

इंदौर फार्मा डीलर एसोसिएशन में नई कार्यकारिणी घोषित, जे.पी. मूलचंदानी बने अध्यक्ष

 

इंदौर। बेसिक डीलर एसोसिएशन की जनरल बॉडी बैठक आरएनटी रोड स्थित कलिंग होटल में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से जयप्रकाश (जे.पी.) मूलचंदानी को अध्यक्ष तथा प्रीतेश जैन को महासचिव मनोनीत किया गया।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में प्रकाश हिंसाानी, राकेश अजोमेरा और कमल बिल्लाला तथा सहसचिव के पद पर कुलबीर सिंह व कोषाध्यक्ष पद पर मनीष दावानी का चयन किया गया।

*फार्म सेक्टर की मौजूदा स्थिति पर अहम चर्चा* 

बैठक में दवा व्यापार से जुड़ी मौजूदा परिस्थितियों और चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की गई। नव-नियुक्त अध्यक्ष जे.पी. मूलचंदानी ने सभी सदस्यों को सेंट्रल ड्रग अथॉरिटी और स्टेट ड्रग अथॉरिटी द्वारा जारी नोटिफिकेशनों की जानकारी साझा की।

उन्होंने कहा कि—

• रॉ मैटेरियल ट्रेड को भी अपनी SOP तैयार करनी होगी।

• बिना जीएसटी नंबर एवं ड्रग लाइसेंस वाले किसी व्यक्ति से माल की खरीद-फरोख्त न करें।

• माल लेते व देते समय लाइसेंस और जीएसटी नंबर की वैलिडिटी अवश्य जांचें।

• फैक्ट्री से माल मंगाने से पहले परचेज ऑर्डर अनिवार्य रखें।

• बिलों में जीएसटी नंबर और ड्रग लाइसेंस नंबर स्पष्ट दर्ज हों।

*नकली ट्रेडिंग पर कड़ी चेतावनी* 

श्री मूलचंदानी ने कहा कि देशभर में जिस प्रकार से फार्मा इंडस्ट्री की जांच चल रही है, उसकी पूरी जानकारी सदस्यों तक पहुंचाना बेहद जरूरी है।

उन्होंने चेतावनी दी कि

“कुछ निर्माता ट्रेडिंग कर रहे हैं, उनसे व्यापार करते समय विशेष सावधानी रखें। निर्माता के लाइसेंस पर ट्रेडिंग नहीं हो सकती और ट्रेडिंग के लाइसेंस पर निर्माण नहीं किया जा सकता।”

*नए पदाधिकारियों का स्वागत* 

सभी सदस्यों ने नव-निर्वाचित अध्यक्ष जे.पी. मूलचंदानी का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम में सुरेखा, प्रवीण सेठ, अशोक कुकरेजा, पारस शाह, दिनेश बाफना, नितिन शाह, लालचंद बावस्कर, अखिलेश जोशी, तुषार महाजन, दिलीप जयसिंघानी, मुदित जैन, सार्थक जैन, नयन दोशी, मनीष शाह सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।