Indore Police : जब खाकी वर्दी वालों के बीच चली हंसी की फुलझड़ियां

इंदौर पुलिस के कवि सम्मेलन में DGP पवन जैन की काव्य लहरियों से माहौल खुशनुमा

825

Indore Police : जब खाकी वर्दी वालों के बीच चली हंसी की फुलझड़ियां

Indore : सोमवार को इंदौर के पुलिसकर्मीगण एक तरफ हंसी के फुव्वारों के भवसागर में डुबकियां लगा रहे थे, दूसरी और वर्तमान परिदृश्य में उपजी विभिन्न परिस्थियों के भावनात्मक व्यंग्य पर अपने अंतर्मन में उठ रहीं भावनाओं से दो चार हो रहे थे।

अवसर था आजादी के अमृत महोत्सव एवं पुलिस शहीद स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आयोजित कवि सम्मेलन का, जो 18 अक्टूबर की शाम रविन्द्र नाट्य गृह में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम कें मुख्य अतिथि प्रख्यात हास्य कवि और ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के प्रतिभागी शम्भू शिखर और पुलिस महानिदेशक होम गार्ड पवन जैन थे।

Indore Police

पुलिस शहीद स्मृति दिवस तथा आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाए गए आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ही पुलिस के तनाव प्रबंधन और अपने कार्य के प्रति गर्व की अनुभूति के उद्देश्य से इंदौर पुलिस द्वारा उक्त कवि सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Indore Police

इसके सूत्रधार IG इंदौर झोन हरिनारायण चारी मिश्र ने स्वागत उद्बोधन में काव्य जगत की दोनों महान विभूतियों शम्भू शिखर एवं DGP पवन जैन का शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से स्वागत किया। दोनों मुख्य अतिथियों का परिचय करवाया। साथ ही उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है कि हमे देश के प्रख्यात कवियों के विचारों से रूबरू होने का अवसर प्राप्त हुआ हैं।

कार्यक्रम के दौरान शम्भू शिखर की हास्य की फुलझड़ियों से पूरा सभागार हंसी की आतिशबाजी से सराबोर हो गया। उन्होंनें अपनी चिर-परिचित शैली में अपनी हास्य रस की विभिन्न चार लाईनों से पूरे माहौल को खुशनुमा कर दिया। साथ ही कहा कि मैं भी दिल्ली के पुलिस परिवार से जुड़ा हूं और आपकी हर परेशानियों व समस्याओं आदि से भी भलि भांति परिचित हूं।

पुलिस जिस स्थिति, परिस्थिति व चुनौतियों का सामना करके काम करती है, उसके लिए पुलिस को दिल से सैल्यूट करता हूं। उन्होनें कोरोना काल में पुलिस द्वारा अभिन्न सेवाओं के लिये भी पुलिस के कार्य की प्रशंसा कर, सभी को धन्यवाद दिया गया।

मुख्य अतिथि DGP पवन जैन ने अपने तीक्ष्ण व्यंगों से वर्तमान सामाजिक परिदृश्य की विभिन्न बातों पर प्रकाश डालते हुए, पुलिस की कठिन एवं चुनौतीपूर्ण ड्यूटी को भी अपने भावानात्मक शब्दों में पिरोकर, उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों के अंतर्मन को छू लिया।

उन्होनें कोरोना काल में अपनी अभिन्न सेवाएं देते हुए, अपने प्राणों को भी आमजन के लिए न्यौछावर करने वाले सभी शहीद पुलिसकर्मियों को सलाम करते हुए, पुलिस कर्मियों द्वारा उस दौरान किये गये अभूतपूर्व कार्य के लिए, सभी की सराहना करते हुए, प्रशंसा की गई।

Indore Police
इस अवसर पर मुख्य अतिथियों की गौरवमयी उपस्थिति में पुलिस महानिरीक्षक हरिनारायणचारी मिश्र, पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर मनीष कपूरिया, पुलिस उप महानिरीक्षक ग्रामीण रेंज इंदौर चंदशेखर सोलंकी, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पूर्व इंदौर आशुतोष बागरी, पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर महेशचंद जैन, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर अरविंद तिवारी सहित इंदौर पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी/ कर्मचारीगण, पुलिस प्रशिक्षण महाविघालय इंदौर के ट्रेनीज ने भी उक्त हास्यात्मक एवं भाव विभोर करने वाले कार्यक्रम का आनंद लिया।

Also Read: Politico Web-आखिर क्यों गिरता जा रहा है Prahlad Patel का ग्राफ 

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथियों एवं सभी का आभार व्यक्त करते हुए डीआईजी इंदौर मनीष कपूरिया ने कहा कि हमें शम्भू शिखर ने अपने हास्य से इतना गुदगुदाया तो वहीं पवन जैन के तीक्ष्ण व भावनात्मक व्यंग्यों से हमारे अंतर्मन में एक अलग ही अलख जगी है।

इसके लिए इन्दौर पुलिस दोनों अतिथियों का दिल से आभार व्यक्त करती है। कार्यक्रम के दौरान उप पुलिस अधीक्षक लाइन अजीत सिंह चौहान ने अपनी दमदार व जोशीली आवाज में गाए देशभक्ति गीतों से सभी पुलिसकर्मियों को जोश से भर दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम प्रशांत चौबे ने किया।