Indore Ready – 6th Cleanliness Award : पांचवा अवॉर्ड जीत लिया, अब छठे अवॉर्ड के लिए कमर कसी

अगले स्वच्छता सर्वे के लिए तैयारियां करने के निर्देश जारी

550
Indore Ready

Indore : नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने स्वच्छता से जुड़े सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि छठे स्वच्छता अवॉर्ड (6th Cleanliness Award) के लिए सर्वेक्षण जनवरी, फरवरी माह में होना है। इसे ध्यान में रखते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण की गाइड लाइन अनुसार व्यापक तैयारियां सुनिश्चित करें। निगम आयुक्त के निर्देश, कोई अटाला क्षेत्र में पड़ा न रहे, फुटपाथ की सफाई के साथ अनावश्यक घास, झाड़ियां हटाएं!

स्वास्थ्य अधिकारी और दरोगा को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में कचरा यहां-वहां न फैला रहे, इसकी लगातार मॉनिटरिंग करें। रोज कचरा संग्रहित होने के बाद वाहनों से निर्धारित स्थानों पर पहुंचना भी सुनिश्चित करें। शहर के नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ ही इंदौर की स्वच्छता को दृष्टिगत रखते हुए निगम आयुक्त ने पिछले दिनों शहर के विभिन्न कचरा ट्रांसफर स्टेशन (Garbage Transfer Station) की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

कचरा ट्रांसफर स्टेशन पर ली बैठक के दौरान सफाई व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्र में स्थित सार्वजनिक शौचालय, मूत्रालय की सफाई व्यवस्था के साथ ही प्रकाश व्यवस्था, जल व्यवस्था एवं सीवरेज व्यवस्था को सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

Indore Ready

स्वास्थ्य अधिकारी एवं सीएसआई को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में व्यावसायिक क्षेत्रों एवं बाजारों में लगातार निरीक्षण करें और किसी भी प्रकार का प्लास्टिक डिस्पोजल का उपयोग न हो (Do not use Plastic Disposal) इस पर विशेष ध्यान दें। आयुक्त द्वारा निगम के ओपन वाहनों में कचरा संग्रहण तथा कचरे का स्थानांतरण करने के दौरान ओपन वाहनों को ढकने के संबंध में भी संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए।

उद्यान दरोगा को निर्देश दिए कि वह अपने कार्य क्षेत्र में आने वाले फुटपाथ एवं डिवाइडर की सफाई व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें तथा डिवाइडर पर उगने वाली अनावश्यक झाड़ियों एवं घास को भी हटाए। निर्देश दिए कि वे अपने जोन क्षेत्रों में पड़े अटाला एवं ड्रम वाहन सूची तैयार कर प्रभारी को उपलब्ध करा कर अटाला में अनुपयोगी सामानों को हटाना सुनिश्चित करें।

आयुक्त ने क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई एवं दरोगा को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के कामकाज की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही फुटपाथ पर लगे लिटरबिन से प्रतिदिन निर्धारित समय पर कचरे की सफाई की जाए। फुटपाथ पर राहगीरों की सुविधा के लिए लगाए गए लिटरबिन मैं घर में दुकान का कचरा न आए इस संबंध में भी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।