गणतंत्र दिवस पर Mhow शर्मसार: रैपिडो कैंसिल, भरोसे का कत्ल, छात्रा से दुष्कर्म

99

गणतंत्र दिवस पर Mhow शर्मसार: रैपिडो कैंसिल, भरोसे का कत्ल, छात्रा से दुष्कर्म

Mhow-Indore : गणतंत्र दिवस की रात इंदौर के किशनगंज थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज और गंभीर मामला सामने आया है। मेडीकेप्स यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ सुनसान इलाके में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

● क्या है पूरा मामला

पीड़िता के अनुसार 26 जनवरी की रात करीब 9:00 से 10:00 बजे के बीच वह राजवाड़ा से घूमकर बस के माध्यम से मेडीकेप्स चौराहे पर उतरी थी। वहां से अपने हॉस्टल जाने के लिए उसने रैपिडो बुक किया था, लेकिन कुछ देर बाद राइड कैंसिल हो गई। इसी दौरान एक युवक वहां पहुंचा और बातचीत शुरू की। उसने खुद को मेडीकेप्स कॉलेज का पासआउट छात्र बताते हुए मदद के बहाने छात्रा को हॉस्टल छोड़ने की बात कही।

● हॉस्टल के बजाय सुनसान कॉलोनी में ले गया आरोपी

पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे हॉस्टल ले जाने के बजाय ला साजेस स्कूल वाली रोड से होते हुए ग्राम पांदा क्षेत्र में स्थित निर्माणाधीन कॉलोनी सूर्या टाउनशिप की ओर ले गया। वहां सुनसान जगह का फायदा उठाकर आरोपी ने पहले उसके साथ मारपीट की, डराया धमकाया और फिर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

● घटना के बाद थाने पहुंची पीड़िता

घटना के बाद पीड़िता किसी तरह आरोपी के चंगुल से निकलकर सीधे थाना किशनगंज पहुंची और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। छात्रा की हालत गंभीर और मानसिक रूप से आहत बताई जा रही है। पुलिस ने तत्काल मेडिकल परीक्षण की प्रक्रिया भी पूरी करवाई।

● बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज

थाना किशनगंज पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अपराध क्रमांक 66/2026 दर्ज किया है। मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(1) दुष्कर्म, धारा 296(बी) अश्लील हरकतें व गाली गलौज और धारा 115(2) स्वेच्छा से चोट पहुंचाने की धाराएं लगाई गई हैं।

● आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वारदात पूर्व नियोजित थी या आरोपी ने पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

● महिला सुरक्षा पर फिर खड़े हुए सवाल

शहर में छात्रा के साथ हुई इस वारदात ने एक बार फिर महिला सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। खासकर कॉलेज और हॉस्टल क्षेत्रों के आसपास रात के समय सुरक्षा इंतजामों की कमी उजागर हुई है। स्थानीय स्तर पर गश्त और निगरानी बढ़ाने की मांग तेज हो गई है।