Indore: कलेक्टर ने की भांग माफिया मो. मुजाहिद खान पर रासुका की कार्रवाई

विगत कई वर्षो से भांग की स्मगलिंग का अवैध कारोबार करता था आरोपी, देवास से हुआ गिरफ्तार

546

इंदौर: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को विभिन्न क्षेत्रों में माफिया के रूप में कार्य कर रहे व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश निरंतर दिए जा रहे हैं। इन्हीं निर्देशों के पालन में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री मनीष सिंह द्वारा भांग माफिया मो. मुजाहिद खान उर्फ मंजूर भांगवाला पिता रफीक खान को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) में निरूद्ध करने के आदेश जारी किये गए हैं। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जारी किए गए आदेश के तहत आज आरोपी को उसके देवास स्थित निवास से पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने की कार्रवाई की गई।

प्राप्त जानकारी अनुसार विगत कई वर्षो से भांग के व्यापार में आरोपी मंजूर भांगवाला माफिया के रूप में कार्य कर रहा था। भांग माफिया मंजूर खान जो मूलतः नफीस बेकरी परिवार से संबंध्द है, विगत कई वर्षो से आबकारी विभाग से भांग की 28 दुकानों का ठेका प्राप्त कर उन्हें संचालित कर रहा था। आरोपी द्वारा अपने अवैध तंत्र से भांग की स्मगलिंग कर उसे मुनक्का व्यापारियों को बेचने की शिकायतें निरन्तर जिला प्रशासन एवं पुलिस को मिल रही थी। उक्त शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री सिंह द्वारा कुछ समय पूर्व भांग माफिया मंजूर खान की सभी 28 लाइसेन्सी दुकानों के ठेके निरस्त कर दिये गये थे।

पुलिस उपायुक्त, जोन-1 के प्रतिवेदन एवं थाना सदर बाजार के कथन तथा प्रस्तुत किए गये साक्ष्यों के आधार पर सहमत होते हुए कलेक्टर श्री सिंह द्वारा भांग माफिया मंजूर खान उम्र 47 वर्ष निवासी 48, बुक बॉण्ड कॉलोनी इन्दौर के विरुध्द रासुका में हिरासत में लिए जाने के आदेश एवं वारण्ट जारी किए गये थे।

मुनक्का को एक नशे की वस्तु के रूप में बेचने वाले मुनक्का निर्माताओं के विरुद्ध होगी कार्रवाई कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया कि इन्दौर जिले में लगभग 17 मुनक्का निर्माता हैं, जो आयुष एवं आबकारी विभाग से औषधि बनाने के लिए अनुमति प्राप्त है। किन्तु यह भी शिकायतें आ रही थी कि मुनक्का निर्माता स्वीकृत औषधि फॉर्मुले के तहत मुनक्का न बनाकर उसमें नशे हेतु अत्याधिक मात्रा में स्मगलिंग की हुई सस्ती भांग एवं अन्य आपत्तिजनक सामग्री डालकर मुनक्का को एक नशे की वस्तु के रूप में बाजार में बेच रहे है, जिसे समाज का गरीब वर्ग नशे के रूप में इस्तेमाल करते हुए अपने स्वास्थ्य को बिगाड़ रहा है।

मुनक्का निर्माताओं के संबंध में प्राप्त उपरोक्त शिकायत पर आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा जांच की जा रही है तथा शिकायत सही पाए जाने पर ऐसे मुनक्का व्यापारियों पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जायेगी।

उल्लेखनीय है कि इन्दौर में बडे मुनक्का निर्माता जैसे सनन, मस्तान, काला घोड़ा, माहेश्वरी आदि बडी मात्रा में मुनक्का का उत्पादन करते है। उस मात्रा में औषधि फॉर्मुले के तहत लगने वाली भांग को वे भांग की लाईसेन्स दुकानों से क्रय करते थे अथवा आरोपी मंजूर भांगवाला के द्वारा अवैध रूप से लायी जा रही भांग का इस्तेमाल करते थे, इसकी भी जांच की जा रही है। कुछ बड़े मुनक्का निर्माताओं के भांग माफिया मो. मुजाहिद खान उर्फ मंजूर से अत्यन्त निकटता होने संबंधी तथ्य भी प्रशासन के हाथ लगे हैं, जिसकी जाँच की जा रही है।

उक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा कुछ दिन पूर्व भांग माफिया मंजूर द्वारा संचालित सभी 28 दुकानों का ठेका भी निरस्त कर दिया गया था तथा वर्तमान में कुछ सीमित संख्या में दुकानों का संचालन आबकारी विभाग द्वारा किया जा रहा है।

प्रशासन द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि भांग की 28 दुकानों की संख्या कम करने अर्थात कुछ दुकानों की लोकेशन को निरस्त करने का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जायेगा तथा सीमित संख्या में अलग-अलग दुकानों का ग्रुप बनाकर उसका ठेका दिया जायेगा, ताकि कोई सुनियोजित एवं संगठित भांग माफिया ग्रुप भविष्य में पनप न सके। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा आबकारी विभाग को कुछ ऐसे बड़े मुनक्का निर्माता जो भांग माफिया के साथ गठजोड़ के रूप में कार्य कर रहे थे, उनके किए गये व्यापार की विस्तृत जाँच के आदेश भी दिए गए हैं ।