Indore Tragic Incident- 7 People Burnt Alive In Fire : इंदौर के स्वर्ण बाग कॉलोनी में आग में 7 लोग जिंदा जले 

2429

Indore Madhya Pradesh : शनिवार अलसुबह 4 से 5 बजे के बीच विजय नगर इलाके की स्वर्ण बाग कॉलोनी में दो मंजिला इमारत में आग लग गई। बताया गया कि इस दर्दनाक घटना में 5 पुरुष और दो महिला साहित सात लोग जिंदा जल गए।

indore fire 7 burnr alive 16518927793x2 1

 

जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और विजय नगर पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड अधिकारी का कहना है कि संभव है आग शॉर्ट सर्किट से लगी हो! उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने में हमें 3 घंटे का समय लगा।

आग के चपेट में आने वाली यह इमारत इशाक पटेल का मकान है। जितने लोगों की मौत हुई, वे सब किरायदार बताए जा रहे है। इनमें से कुछ लोग पढ़ाई करते थे और कुछ लोग नौकरी करते थे। अभी किसी के नामों की पुष्टि नहीं हुई। पुलिस हादसे का शिकार हुए लोगों की पूरी जानकारी पता करने में जुटी है।