Indore : टीम इंडिया में इंदौर के दो खिलाड़ी

वैकटेश अय्यर और आवेश खान दोनों इंदौर से निकले

939

Indore : किसी शहर के लिए इससे बड़ा सम्मान क्या होगा कि उसके दो खिलाड़ियों को क्रिकेट की भारतीय टीम में जगह मिली। मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने वाली टीम इंडिया में इंदौर के वैकटेश अय्यर और आवेश खान को जगह दी गई। वैकटेश हरफनमौला (All Rounder) खिलाड़ी हैं, जबकि आवेश मीडियम पेस बॉलर हैं।
न्यूजीलैंड और भारत के बीच होने वाली तीन मैचों की T20 सीरीज के लिए इंदौर के इन दोनों खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। ये दोनों खिलाड़ी IPL में तूफान मशीन के नाम से जाने जाते थे। दोनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन भी किया था।

कल शाम टीम इंडिया की घोषणा के बाद वैकटेश अय्यर के तिलक नगर स्थित घर पर उसके दोस्तों और प्रशंसकों ने जमकर आतिशबाजी की। जब टीम की घोषणा हुई वैकटेश कि मां मंदिर में थी। उन्होंने कहा कि भगवान ने हमारी सुन ली।

वैकटेश अय्यर ने 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए चार अर्धशतकों के साथ 41.11 की औसत से 370 रन बनाए। जबकि, आवेश खान ने दिल्ली की तरफ से खेलते हुए 16 मैचों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 450 रन देते हुए 24 विकेट लिए।

तीन मैचों की न्यूजीलैंड T20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे और केएल राहुल उपकप्तना होंगे। इसके साथ ही विराट कोहली को इस टीम से बाहर रखा गया है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू होने वाली T20 सीरीज 17 नवंबर दिन बुधवार, 19 नवंबर दिन शुक्रवार और 21 नवंबर दिन रविवार को खेली जाएगी। इस सीरीज के तीनों मैच जयपुर, रांची और कोलकाता के मैदान पर होने हैं।

भारत की T20 टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज.