रेलवे स्टेशन पर मारपीट कर दहशत फैलाने वाले इंदौर के हिस्ट्रीशीटर निकले

गुंडा इमरान इंदौरी गुंडे शाकिर चाचा गिरोह का सदस्य

1650

रेलवे स्टेशन पर मारपीट कर दहशत फैलाने वाले इंदौर के हिस्ट्रीशीटर निकले

Ratlam । रतलाम रेलवे स्टेशन पर रविवार की शाम दो गुंडो ने दहशत फैलाकर उत्पात मचाया था और दो यात्रियों को बेरहमी से पीटा भी था इतना ही नहीं चाकू लहराते हुए एक यात्री को चाकू से गोदा था।रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म दो से लगे सर्कुलेटिंग एरिया में अचानक दो बदमाशों ने यात्री हरिदास बैरागी और पुष्पेंद्र भट्ट को पकड़कर मारपीट कर चाकू मारे थे।मौके पर मौजूद लोगों द्वारा इन युवकों को बचाने का किसी ने भी प्रयास नहीं किया था और विडियो बनाते रहें थे।

इन गुंडो को जीआरपी पुलिस द्वारा थाने लाने पर लाया गया था पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम इमरान पिता इप्तियार निवासी पशुपति मार्ग आलीराजपुर और सद्दाम पिता याकूब खान निवासी पीपलगांव खरगोन होना बताया.एक आरोपी युवक के पास से पुलिस ने चाकू भी बरामद किया था.जीआरपी पुलिस ने जब सख्ती से इन गुंडो से पुछताछ की तो यह दोनों आरोपी इंदौरी गुंडे निकले दोनों इंदौर से हत्या के मामले में फरार हैं और फरारी काटने इंदौर से अजमेर जा रहें थे।गिरफ्तार गुंडों में से एक गुंडा इमरान इंदौर के शाकिर चाचा की गैंग का सदस्य हैं और उस पर इंदौर क्षेत्र के थानों में 10 से ज्यादा अपराध दर्ज हैं जिसमें मारपीट,हत्या के प्रयास,आर्म्स एक्ट और बलवे के हैं।

जीआरपी थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि मुंबई में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहें मंदसौर निवासी यात्री हरिदास बैरागी (19) की रिपोर्ट पर इमरान पिता इप्तियार (35) निवासी आलिराजपुर व सद्दाम पिता याकूब खान (26)निवासी पीपलगांव (खरगोन) के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया हैं।हरिदास वैरागी और उसके साथी पुष्पेंद्र भाटी निवासी मंदसौर को जांध पर चाकू लगा हैं,वहीं रतलाम निवासी राहुल शर्मा की रिपोर्ट पर इन दोनों आरोपियों के खिलाफ अवैध वसूली का प्रकरण दर्ज किया हैं रविवार की घटना के बाद इमरान पर आर्म्स एक्ट और सद्दाम पर शांति भंग करने का केस दर्ज किया था।दोनों को जीआरपी थाने से जुलूस निकाला गया और कोर्ट में पेश किया गया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया हैं।

देखिए वीडियो