Indore’s Horrable Truck Accident: CM देर रात तक लेते रहे अपडेट,कलेक्टर ने CM की भावनाओं से मरीजों-परिजनों को अवगत कराया, 2 की हालत गंभीर 

इस दुर्घटना को लेकर एक बड़े अधिकारी पर गिर सकती है गाज!

840

Indore’s Horrable Truck Accident: CM देर रात तक लेते रहे अपडेट,कलेक्टर ने CM की भावनाओं से मरीजों-परिजनों को अवगत कराया, 2 की हालत गंभीर 

इंदौर- Indore’s Horrable Truck Accident: इंदौर एयरपोर्ट रोड पर कल रात हुए ट्रक एक्सीडेंट को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव देर रात तक अपडेट लेते रहे। मुख्यमंत्री ने इंदौर कलेक्टर को निर्देश दिए कि वह स्वयं हर अस्पताल में जाकर घायलों से मिले और उन्हें हर संभव मदद प्रदान करें। मुख्यमंत्री से मिले निर्देश अनुसार कलेक्टर स्वयं अस्पतालों में पहुंचे। घायलों और उनके परिजनों से बात की और उन्हें CM की भावनाओं से अवगत कराया। इसी बीच पता चला है कि इस दुर्घटना में घायल 2 लोगों की हालत गंभीर है जबकि शेष खतरे से बाहर बताए गए हैं।

IMG 20250916 WA0013

इंदौर एयरपोर्ट रोड की घटना में घायलों का हालचाल और उनके इलाज की मानीटरिंग करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देश पर इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा अरविंदो, बांठिया, भंडारी, वर्मा यूनियन एवं गीतांजलि अस्पताल पहुँचे।

घायलों के परिजनों के हाल चाल जाने और कहा कि यह लोग मेरे परिवार के सदस्य जैसे ही हैं। अरविन्दो अस्पताल में भर्ती एक बच्ची को देख कलेक्टर शिवम वर्मा बहुत ही भावुक हो गए और कहा कि यह मेरी बेटी है। यह दृश्य देख बेटी के परिजन भी बहुत भावुक हो गए। कलेक्टर शिवम वर्मा ने सभी घायलों के इलाज के लिए खुद मानीटरिंग करने की बात कही। वहां मौजूद परिजनों से भी कलेक्टर ने बड़ी ही संजीदगी से चर्चा कर मुख्यमंत्री की भावना बताई और कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें सीधे निर्देश दिया है कि घायलों की हर संभव मदद हो।

घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। बाकी सभी खतरे से बाहर होना बताए जा रहे है।

मुख्यमंत्री ने देर रात तक इंदौर हादसे पर अपडेट लिया। उधर,एक बड़े अधिकारी पर गाज गिरने की संभावना भी जताई जा रही।