

Industrial Park Unit Elections : लघु उद्योग भारती, नमकीन क्लस्टर एंड फूड इंडस्ट्रियल पार्क इकाई के धर्मेन्द्र मारु अध्यक्ष, मनेन्द्र कृष्णानी सचिव मनोनीत!
Ratlam : लघु उद्योग भारती, नमकीन कलस्टर एंड फूड इंडस्ट्रियल पार्क इकाई एवं महिला इकाई का पुनर्गठन कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर मालवा प्रांत सचिव राजेश गर्ग, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिवनारायण शर्मा एवं चंद्रप्रकाश अवतानी, भाजपा वरिष्ठ नेता राजेश रांका विशेष रूप से उपस्थित रहें।
नमकीन क्लस्टर एवं फूड इंडस्ट्रियल पार्क इकाई की नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर धर्मेंद्र मारू, सचिव मनेन्द्र (रिंकू) कृष्णानी, कोषाध्यक्ष प्रवीण कसेरा, उपाध्यक्ष जीतेंद्र पाटीदार एवं रूपमन्यू मल्होत्रा, सह-सचिव बाबूलाल प्रजापत एवं मीडिया प्रभारी का प्रभार विजय माहेश्वरी को सौंपा गया,एवं कार्यकारिणी सदस्य का दायित्व महेश गोयल, ओमप्रकाश त्रिवेदी, नितिन खंडेलवाल, योगेश परमार, पंकज मोतियानी, पुनित अरोड़ा, प्रियेश गदिया, पूनमचंद चावड़ा को मनोनीत किया गया। इसके साथ ही एवीएन महिला इकाई का भी गठन करते हुए अध्यक्ष पद पर श्रीमती सुमित्रा अवतानी, उपाध्यक्ष श्रीमती कविता कुलकर्णी, सचिव श्रीमती कामिनी नेमानी, कोषाध्यक्ष श्रीमती रेखा कुमावत, मीडिया प्रभारी श्रीमती सीमा शर्मा को दायित्व सर्वानुमति से सौंपा गया।
नियुक्ति पर लघु उद्योग भारती के नवनियुक्त अध्यक्ष अनिल सारड़ा, सचिव रोहित मालपानी, उपाध्यक्ष अंचित पोरवाल, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र सुरेका एवं संदीप सकलेचा ने उपलब्धि भरें कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उद्योगपति एवं इकाईयों के संचालक मौजूद रहें। अंत में लघु उद्योग भारती सचिव मनेन्द्र (रिंकू) कृष्णानी ने सभी सहभागियों का आभार व्यक्त किया!