Information Commissioners: सूचना आयुक्त के रिक्त पदों को भरने अब 8 मई तक मौका
भोपाल : मध्यप्रदेश में राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त और दस सूचना आयुक्त के पद एक अप्रैल से पूरी तरह खाली हो चुके है। इन पदों को भरने के लिए राज्य सरकार ने आवेदन करने की तिथि में फिर इजाफा कर दिया है अब 8 मई तक इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।
राज्य सूचना आयोग में इस समय मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त के सभी पद रिक्त हो चुके है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके पहले इन पदों को भरने के लिए मार्च में आम नागरिकों से इन पदों को भरने के लिए आवेदन बुलाए थे। इसके लिए 25 मार्च अंतिम तिथि रखी गई थी। आखिरी तारीख तक कुल 185 लोगों ने इन पदों के लिए आवेदन भरे थे। कई मौजूदा आईएएस और कई रिटायर्ड आईएएस, आईपीएस, समाजसेवी, अभिनेता, पत्रकारों ने भी इन पदों के लिए आवेदन किए है। अब आवेदन करने की तारीख आठ मई शाम पांच बजे तक कर दी गई है।
जिन आवेदकों की आयु एक अप्रैल 2024 को पैसठ वर्ष से अधिक नहीं है वे सभी इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। यह नियुक्ति तीन वर्ष के लिए की जाएगी। विधि, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, समाज सेवा, प्रबंध, पत्रकारिता, जनसंपर्क माध्यम या शासन और प्रशासन में व्यापक ज्ञान और अनुभव वाले समाज के ख्यात व्यक्ति इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे।