Inhumanity of Hospital : अस्पताल के जिस बिस्तर पर घायल पति की मौत हुई, गर्भवती पत्नी से वहां खून साफ करवाया!

मामला सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा फूटा, प्रशासन ने अस्पताल को नोटिस जारी किया!

40

Inhumanity of Hospital : अस्पताल के जिस बिस्तर पर घायल पति की मौत हुई, गर्भवती पत्नी से वहां खून साफ करवाया!

Dindori : जमीन विवाद के हमले में घायल पति की मौत के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ ने मृतक की पत्नी से बिस्तर पर लगा खून साफ करवाया। पीड़िता पांच महीने की गर्भवती है। परिवार के दो सदस्य पति से कुछ पहले ही दम तोड़ चुके थे। अस्पताल प्रबंधन ने इस बात को सिरे से नकार दिया है। वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। अस्पताल का बेड साफ करती महिला की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही।

यह मामला डिंडौरी जिले के गाड़ासरई थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में एक नंवबर की शाम हुए जमीनी विवाद से जुड़ा है। जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष ने पीड़ित परिवार पर हथियारों से हमला किया। इस हमले में पिता समेत उसके तीन बेटों को आरोपियों ने बुरी तरह पीटा और धारदार हथियार से वार करके उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में घायल बुजुर्ग पिता और उसके एक बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दो भाइयों शिवराज और रामराज को गंभीर हालत में गाड़ासरई के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

खून से लथपथ शिवराज का स्वास्थ्य केंद्र में पड़े एक बेड पर लेटाकर इलाज किया जा रहा था। इस दौरान उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद उसकी पांच महीने की गर्भवती पत्नी से उसी बेड को साफ कराया गया, जिस पर कुछ देर पहले शिवराज की मौत हो हुई थी।

डॉक्टर और स्टाफ को नोटिस

आदिवासी बाहुल्य डिंडौरी जिले के अस्पताल में मृतक की पत्नी से बेड साफ कराने की तस्वीरें सोशल वायरल पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने इस घटना को गंभीर लापरवाही माना और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर समेत पूरे स्टॉफ को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

अमानवीयता पर प्रबंधन बोला

पति की मौत के बाद उसकी पत्नी से हुई अमानवीयता को लेकर अस्पताल प्रबंधन पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से सभी को नोटिस भी जारी किया गया है। अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर चंद्रशेखर टेकाम ने घटना को लेकर कहा कि गर्भवती महिला से बेड सफाई कराने जैसी कोई शिकायत नहीं मिली। महिला ने सबूत जुटाने के लिए बेड पर बिखरे खून को कपड़े से समेटा था।

तीसरे बेटे की हालत भी गंभीर

हमले में गंभीर रूप से घायल हुए राजाराम का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। हमले में वह भी गंभीर रूप से घायल हुआ। उसकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है। इधर, इस ट्रिपल हत्याकांड में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले में फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में भी जुटी हुई है।