Injured Tiger: पन्ना टाइगर रिजर्व में टाईगर हुआ घायल, बाघ 243 के सिर में चोट

घायल बाघ का पर्यटकों ने बनाया वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल,PTR प्रबंधन बोला बाघ और उसके ईलाज का रखा जा रहा खयाल

180

Injured Tiger: पन्ना टाइगर रिजर्व में टाईगर हुआ घायल, बाघ 243 के सिर में चोट

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

पन्ना: पन्ना टाईगर रिजर्व में बढ़ती बाघों की संख्या के बीच अब उनके बीच संघर्ष के मामले भी निकलकर सामने आ रहे हैं। यहां बाघों के बीच आपसी संघर्ष व शिकार के दौरान उनके घायल होने की घटनाएं भी सामने आ रहीं हैं।

हाल ही में बाघ 243 के सिर में गंभीर चोट आई है जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

*●शिकार में शिकारी घायल..* 

जानकारी के मुताबिक टाईगर शिकार के दौरान घायल हो गया है। जिसका वीडियो पर्यटकों ने PTR में भ्रमण के दौरान बना लिया, और वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बाघ के सिर में चोट लगी है।

वहीं पन्ना टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायेक्टर का कहना है कि घायल के बाघ ईलाज की व्यवस्था की गई है। उसकी मोनिटरिंग के लिए कर्मचारियों को लगाया गया है और सतत स्वास्थ्य सुरक्षा का खयाल रखा जा रहा है।

PTR में 90 से ज्यादा बाघ..

मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में वर्तमान समय मे 90 से अधिक छोटे बड़े बाघ विचरण कर रहे हैं। जिसका प्रभाव बाघों की टेरेटरी में पड़ रहा है। जिससे बाघों के बीच आपसी संघर्ष होना आम बात हो गई है।वहीं शिकार के लिए भी बाघों के बीच जद्दोजहद की संभावनाएं बनी रहती है। ताजा घटनाक्रम मंगलवार 31 दिसम्बर को सामने आया है। पार्क भ्रमण के दौरान पर्यटकों ने बाघ पी 243 का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।उक्त वीडियो में बाघ के सिर में चोट स्पष्ट दिखाई दे रही है।

●PTR प्रबंधन बोला..

मामले में PTR के डिप्टी डायरेक्टर मोहित सूद का कहना है कि कुछ दिनों से बाघ के सिर में चोट है।जिसके इलाज के लिए एंटीसेप्टिक इंजेक्शन दिए गए हैं। इसके ईलाज और उसका का खयाल रखा जा रहा है। साथ ही बाघ की मॉनिटरिंग भी की जा रही है।