Innovative Initiative of SP: झाबुआ पुलिस के पास होगी, पूरे जिले की हर एक जानकारी, हर गांव की 100 से अधिक जानकारी भरना होगी बीट प्रभारी को

213

Innovative Initiative of SP: झाबुआ पुलिस के पास होगी, पूरे जिले की हर एक जानकारी, हर गांव की 100 से अधिक जानकारी भरना होगी बीट प्रभारी को

भोपाल. झाबुआ जिले के हर क्षेत्र के व्यक्ति की जानकारी यहां की पुलिस के पास रहेगी। इसके लिए बीट प्रभारी हर सिपाही को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे अपने बीट के डॉक्टर, वैध के अलावा सांप पकड़ने वाले, गोताखोर, मजदूर, के साथ ही ड्राइवर, क्रेन संचालक, बस संचालक सहित सभी विभिन्न संस्थाओं की जानकारी बीट पुस्तिका में भरकर अपने थाने में जमा करेंगे। यह प्रक्रिया सतत चलती रहेगी। दरअसल इस पूरी जानकारी एकत्र करने के पीछे यह उद्देश्य है कि कभी इमरजेंसी में किसी भी जरुरत सहायता के लिए पड़े तो पुलिस उनकी मदद ले सके।

एसपी झाबुआ पदम विलोचन शुक्ला ने बताया कि उन्होंने हर गांव और शहर के बीट प्रभारी सिपाहियों को एक-एक बीट पुस्तिका दी गई है। जिसमें उन्हें संबंधित बीट में रहने वाले लोगों की जानकारी भरना है। इस जानकारी से पुलिस को यह पता रहेगा कि कौन व्यक्ति क्या काम करता है। वहीं इसके साथ ही टॉकीज, होटल, धर्मशाला, एनजीओ, सायबर केफे, खाने-पीने की होटलों के संचालकों के अलावा अपराधियों की भी जानकारी इसमें भरना है। अपराधी की हिस्ट्री कुछ ज्यादा इसमें लिखना पड़ेगी, जैसे वह किस-किस अपराध में संलिप्त रहा है। कितने प्रकरण चल रहे हैं, अब उसका व्यवहार और जीवन यापन के लिए क्या कर रहा है। इससे यहां की पुलिस अपराधियों की जानकारी से अपडेट रहेगी।