Steven Smith Retires : कप्तान स्टीव स्मिथ का ODI क्रिकेट से संन्यास, ऑस्ट्रेलियाई टीम को झटका!

टेस्ट क्रिकेट और टी20 इंटरनेशनल के लिए उपलब्ध रहेंगे!

225

Steven Smith Retires : कप्तान स्टीव स्मिथ का ODI क्रिकेट से संन्यास, ऑस्ट्रेलियाई टीम को झटका!

 

Dubai : चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत से हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका। कप्तान स्टीव स्मिथ ने संन्यास ले लिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम को ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत के हाथों 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी।

सेमीफाइनल में हार के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने ओडीआई क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।

IMG 20250305 WA0067
स्मिथ टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। यह निर्णय संभवतः लॉस एंजेलिस में होने वाले अगले ओलंपिक खेलों का हिस्सा बनने की उनकी इच्छा को दर्शाता है। लॉस एंजेलिस ओलंपिक साल 2028 में होना है, जिसका हिस्सा क्रिकेट भी बनने जा रहा है।

रिटायरमेंट पर अपनी बात कही
35 साल के स्टीव स्मिथ ने भारत के हाथों हार के बाद इस निर्णय के बारे में साथी खिलाड़ियों को बताया। स्मिथ ने कहा कि ऐसा लगता है कि अब संन्यास लेने का सही समय आ गया। यह एक शानदार सफर रहा और मैंने इसके हर मिनट का आनंद लिया। बहुत सारे अद्भुत पल और अद्भुत यादें हैं। दो वर्ल्ड कप जीतना एक बड़ी उपलब्धि थी। साथ ही कई बेहतरीन साथियों ने भी इस यात्रा को साझा किया। अब 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू करने का एक शानदार अवसर है, इसलिए ऐसा लगता है कि यह सही समय है।

स्टीव स्मिथ ने आगे बताया कि टेस्ट क्रिकेट अभी भी प्राथमिकता है और मैं वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल, सर्दियों में वेस्टइंडीज और फिर घर पर इंग्लैंड के खिलाफ खेलने को लेकर उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि मुझे अभी भी उस मंच पर योगदान देने के लिए बहुत कुछ करना है।

पैट कमिंस के इंजर्ड होने के चलते स्टीव स्मिथ ने चैम्पियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। स्मिथ ने सेमीफाइनल में हार के बाद कहा था कि यह मुश्किल विकेट था और बैटिंग की परिस्थिति आसान नहीं था। स्मिथ का मानना था कि यदि उनकी टीम 280 से ज्यादा रन बनाती, मैच का नतीजा अलग भी हो सकता था।

स्मिथ का ऐसा रहा ओडीआई रिकॉर्ड
स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के 170 वनडे मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 43.28 के एवरेज और 86.96 की स्ट्राइक रेट से 5800 रन बनाए. इसमें 12 शतक और 35 अर्धशतक शामिल रहे. स्टीव स्मिथ का ओडीआई में उच्चतम स्कोर 164 रन रहा, जो साल 2016 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ आया था. स्मिथ ने ओडीआई में 28 विकेट भी लिए.

स्टीव स्मिथ ने 64 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की, जिसमें कंगारू टीम को 32 में जीत मिली और 28 में हार का सामना करना पड़ा. जबकि चार मुकाबले बेनतीजा रहे. स्टीव स्मिथ 2015 और 2023 के ओडीआई वर्ल्ड कप में विजेता रही कंगारू टीम के सदस्य रह चुके हैं।