Bandhavgarh Tiger Reserve: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की असामान्य मृत्यु पर जाँच समिति गठित

179

Bandhavgarh Tiger Reserve: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की असामान्य मृत्यु पर जाँच समिति गठित

भोपाल : मुख्य वन जीव अभिरक्षक एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव श्री वी.एन. अम्बाड़े ने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया में हाथियों की असामान्य मृत्यु पर गहन जाँच करने के लिये समिति का गठन किया है।

समिति के अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव श्री एल. कृष्णमूर्ति को अध्यक्ष नामांकित किया गया है। स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स भोपाल श्री रितेश सरोठिया (प्रभारी), स्कूल ऑफ वाइल्ड लाइफ फॉरेंसिक एवं हेल्थ जबलपुर, अधिवक्ता एवं मानसेवी वन्यप्राणी अभिरक्षक कटनी सुश्री मंजुला श्रीवास्तव और वैज्ञानिक, राज्य वन अनुसंधान संस्थान जबलपुर को सदस्य मनोनीत किया गया है।

समिति बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 29 अक्टूबर 2024 को हुई हाथियों के असामान्य मृत्यु के संबंध में गहन जाँच एवं स्थानीय अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाही के संबंध में अपना जाँच प्रतिवेदन 10 दिवस में प्रस्तुत करेगी।