Inspection by Commissioner : निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर हो, निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त भट्ट ने दिए निर्देश!

590

Inspection by Commissioner : निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर हो, निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त भट्ट ने दिए निर्देश!

 

Ratlam : शहर के विभिन्न स्थानों पर निर्माणाधीन विकास कार्यों का अवलोकन निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने निगम अधिकारियों के साथ कर निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्वक हो इसका विशेष ध्यान रखने तथा कार्य तय समय सीमा में कार्य पूर्ण करने करे निर्देश दिए।

IMG 20240410 WA0041

निगम आयुक्त ने वार्ड 19 धीरजशाह नगर, वार्ड क्रमांक 27 पटेल कॉलोनी, वार्ड 29 स्थित प्रताप नगर ब्रीज के नीचे, वार्ड 31 स्थित राजू नगर डीजल शेड, वार्ड 33 राजपूत बोर्डिंग, वार्ड 38 मोचीपुरा व वार्ड 46 वेदव्यास कॉलोनी में निर्माणाधीन सड़क व अन्य कार्यो का अवलोकन कर संबंधित ठेकेदार व इंजीनियरों को निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने तथा कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

IMG 20240410 WA0039

 

निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री जी.के. जायसवाल, उपयंत्री मनीष तिवारी, राजेश पाटीदार, शिवम् गुप्ता, विनोद पाटीदार, अनमोल निर्मल आदि उपस्थित थे।