Inspection of Circle Jail : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश उमेश पाण्डव ने किया सर्किल जेल का निरीक्षण!
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (जबलपुर) के निर्देश पर बुधवार को सहविधिक जागरूकता आयोजन शहर की सर्किल जेल में किया गया, प्रधान जिला न्यायाधीश उमेश पाण्डव एवं जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संजय कुमार जैन ने सर्किल जेल का निरीक्षण करते हुए जेल में बंद 70 वर्ष से अधिक आयु एवं बीमार बंदियों से उनके प्रकरणों के स्टेटस के बारे में जानकारी ली गई साथ ही उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली गई।
* जेल में बंदियों को मिलने वाले खाने-पीने की सामग्री की गुणवत्ता भी जांची गई जो अच्छी पाई गई।
निरुद्ध बंदियों से संबंधित न्यायालय में लंबित प्रकरण में पेशी पर उपस्थिति होने के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंस भौतिक रूप से उपस्थिति व प्रकरण में पेशी तारीख के बारे में पूछताछ की गई। पाण्डव ने जेल में निरूद्ध बंदियों से बारी-बारी से उनकी समस्या को सुना। साथ ही निरूद्ध बंदियों की मुलाकात के बारे में पूछताछ की गई। निरीक्षण के दौरान जेल बैरकों का निरीक्षण भी किया गया, बेरको की साफ-सफाई, शौचालय की साफ-सफाई अच्छी पाई गईl निरीक्षण के दौरान पानी की टंकियों का निरीक्षण भी किया गया।
निरीक्षण के दौरान निरूद्ध बंदियों को मिलने वाले खाने की सामग्री की गुणवत्ता के संबंध में भण्डार गृह का निरीक्षण व खाद्य-सामग्री का रख-रखाव देखा गया। शिविर में निरूद्ध बंदियों को नि:शुल्क विधिक सहायता के बारे में बताया और ऐसे बंदी जिनके पास उनके प्रकरणों में पैरवी हेतु अधिवक्ता करने में सक्षम नहीं है, जो निःशुल्क विधिक सहायता अधिवक्ता दिलाए जाने का बताया गया। शिविर में निरूद्ध बंदियों से उनके स्वस्थ संबंधी समस्या के बारे में पूछताछ की गई और जेल-प्रशासन को संबंधित का ईलाज कराए जाने के लिए निर्देशित किया। जेल प्रशासन ने जेल में निरूद्ध महिला बंदनियो को गर्म शाल-स्वेटर आदि प्रदान किए गए। महिलाओं के साथ रह रहें बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और मनोरंजन के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण एवं शिविर के दौरान जेल अधीक्षक लक्ष्मण कुमार सिंह भदोरिया एवं जेल स्टॉफ सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रतलाम का स्टॉफ मौजूद रहा।