Inspection Of Medical Stores : एसडीएम के निर्देश पर 11 मेडिकल स्टोर्स की जांच!

प्रतिबंधित कोल्ड्रिफ सिरप नहीं मिला, बगैर लायसेंस दवा विक्रय नहीं करने की दी हिदायत! 

339

Inspection Of Medical Stores : एसडीएम के निर्देश पर 11 मेडिकल स्टोर्स की जांच!

Ratlam : प्रतिबंधित कोल्ड्रिफ सिरप की वजह से प्रदेश में 24 बच्चों की मौत हो गई हैं, इसे लेकर शहर सहित जिले के मेडिकल स्टोर्स पर संबंधित अधिकारी पंहुचकर सिरप की जांच करते हुए इन्हें नहीं रखने की सलाह दें रहें हैं। टीम ने जिले के ग्राम सरवन में 11 मेडिकल स्टोर्स की जांच की जहां उन्हें प्रतिबंधित कोल्ड्रिफ सिरप नहीं मिला।

बता दें कि सैलाना एसडीएम तरूण जैन के निर्देश पर ग्राम सरवन में मेडिकल स्टोर्स पर संयुक्त टीम ने औषधि जांच अभियान चलाते हुए प्रतिबंधित कोल्ड्रिफ सिरप के अलावा अन्य औषधियों की भी जांच की गई थी। इस दौरान नायाब तहसीलदार मोहम्मद अली, मेडिकल ऑफिसर डॉ रविन्द्र डामोर व टीम ने संयुक्त रूप से मेडिकल स्टोर्स पर औषधि विकृय संबंधित लाइसेंस, बिल और स्टॉक रजिस्टर चेक किए। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार मोहम्मद अली, जांच मेडिकल ऑफिसर डॉ. रविंद्र डामोर सहित टीम ने संयुक्त रूप से मेडिकल स्टोर्स पर औषधि विक्रय संबंधी लाइसेंस, बिल और स्टॉक रजिस्टर की जांच की। साथ ही बिना लाइसेंस के दवा विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

क्या कहते हैं एसडीएम

ग्राम सरवन में 11 मेडिकल स्टोर्स पर अधिकारियों ने जांच की थी जहां जांच में प्रतिबंधित सिरप तथा अन्य संदिग्ध दवाइयां नहीं मिली हैं!

तरुण जैन

एसडीएम, सैलाना जिला रतलाम!