Inspirational-Story: प्रोफेसर दंपतिअपनी बुजुर्ग और बीमार नौकरानी की 95 साल की उम्र में सेवा कर रहे हैं!

1533

Inspirational-Story: प्रोफेसर दंपति  अपनी बुजुर्ग और बीमार नौकरानी की 95 साल की उम्र में सेवा कर रहे हैं!

सूरत में एक सेठानी 50 साल तक उनके घर में काम की हुई घरेलू नौकरानी की सेवा कर रही है
जी हां सूरत में एक कॉलेज की प्रोफेसर थी उनके पति भी कॉलेज में प्रोफेसर थे तब उन्होंने अपने छोटे बच्चों की देखभाल के लिए राजू बेन गामीत नामक एक आदिवासी महिला को काम पर रखा था
उस महिला ने उनके यहां पर 50 साल तक काम किया फिर उसे कुछ बीमारी हो गई और महिला के बच्चे सरकारी नौकरी पाकर अपने-अपने जिंदगी में सेटल हो गए उन्होंने अपनी मां को रखने से ही मना कर दिया
फिर पिछले 5 वर्षों से वह रिटायर्ड प्रोफेसर दंपत्ति अपनी घरेलू नौकरानी की सेवा शुश्रुषा करता है उन्हें अस्पताल ले जाता है उनकी उम्र 95 वर्ष हो गई है
क्योंकि बुजुर्ग नौकरानी आदिवासी हैं इसीलिए प्रोफेसर दंपति ने उनके अंतिम विधि का कानूनी प्रोसीजर भी कोर्ट से परमिशन ले लिया है ताकि भविष्य में वह किसी कानूनी लफड़े में ना पड़ जाए प्रोफेसर दंपति ने अपनी बुजुर्ग और बीमार नौकरानी की 95 साल की उम्र में सेवा कर रहे हैं वह कितना पुण्य कमा रहे हैं -Anjulika Chawla