Instructions for Drainage of Water Logging : जल जमाव वाले इलाकों का निरीक्षण, निकासी के निर्देश!

महापौर ने मॉनिटरिंग की, बिस्किट के 20 हजार पैकेट बांटे गए!   

329

Instructions for Drainage of Water Logging : जल जमाव वाले इलाकों का निरीक्षण, निकासी के निर्देश!

Indore : महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों के साथ ही छोटा बांगडदा क्षेत्र में स्थित तालाब के ओव्हर फ्लो होने की स्थिति पर तालाब का मौका मुआयना किया। उन्होंने पोकलेन के माध्यम से तालाब की चैनल बनाकर की जा रही जल निकासी का भी अवलोकन किया। साथ ही आकस्मिक स्थिति में प्रभावितों को अन्यत्र शिफ्ट करने व भौजन पैकेट उपलब्ध कराने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए।

निगम की राजस्व विभाग के सहायक राजस्व अधिकारी व राजस्व अमले द्वारा लगातार बारिश को देखते हुए 16 सितम्बर को शहर के विभिन्न झोन क्षेत्र में जहां पर जल जमाव होने से प्रभावितों की मांग के अनुसार लगभग 20 हजार भौजन पेकेट तथा 25 हजार से अधिक बिस्किट के पैकेट का भी वितरण किया गया। 17 सितम्बर को 15 हजार से अधिक भोजन पैकेट वितरण किया गया।

महापौर ने निगम मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम और झोन कंट्रोल रूम पर जल निकासी, जल जमाव की जानकारी प्राप्त होने पर निराकरण के संबंध में संबंधित अधिकारियो से जानकारी ली। उन्होंने तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निगम के कंट्रोल रूम पर लगातार 24 घंटे 4 शिफ्ट व 3 टीम द्वारा जल जमाव व पेड़ गिरने तथा अन्य संबंधित शहर से प्राप्त होने वाली जानकारियां एकत्रित कर संबंधित झोनल कार्यालय व संबंधित अधिकारियो को कार्यवाही और निराकरण के लिए भेजा जा रहा है।

साथ ही भेजी गई जानकारी के बाद निराकरण की स्थिति भी प्राप्त की जा रही है। महापौर ने समस्त अपर आयुक्त, झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी, झोनल अधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारियो को फिल्ड में रहकर वर्षाकाल के दौरान जल जमाव व जल निकासी के कार्यो के संबंध में मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

IMG 20230917 WA0094

निगम द्वारा शहर के जल जमाव व निचली बस्तियों जिनमें कबूतर खाना के रहवासियों को निकट स्थित मस्जिद, मदरसे में शिफ्ट करने की कार्यवाही की गई। महेश जोशी नगर, शिव नगर बस्ती को धर्मशाला में, गाडराखेडी व सिंकदराबाद बस्ती के प्रभावित लोगों को सरकारी स्कूल किला मैदान में, मदीना नगर के प्रभावितों को निकट स्थित मदरसे में तथा मच्छी बाजार के प्रभावित को चन्द्रपाल धर्मशाला में जल जमाव होने पर शिफ्ट किया गया।

शिफ्ट किए प्रभावितों के लिए महापौर ने भोजन, पेयजल व्यवस्था, शौचालय आदि आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर प्रभावितो में किसी को आवश्यकता होने पर मेडिकल ट्रीटमेंट करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल, अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, झोनल अधिकारी अवधेश जैन व अन्य जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।