खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट
अन्तर्राज्यीय अवैध पिस्टल सप्लायर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 3 अवैध पिस्टल ओर 2 जिंदा कारतूस जप्त, अरोपी गोपाल सिकलीगर की पंजाब के अमृतसर पुलिस को भी थी तलाश, कई राज्यों में फैला था नेटवर्क, करीब एक साल से था फरार
खरगोन: खरगोन कोतवाली पुलिस ने एक अन्तर्राज्यीय अवैध पिस्टल सप्लायर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 3 अवैध पिस्टल ओर 2 जिंदा कारतूस जब्त किये है।
भगवानपुरा के सतीपूरा निवासी अरोपी गोपाल सिकलीगर की पंजाब के अमृतसर पुलिस को भी लंबे समय से तलाश थी। आरोपी गोपाल सिकलीगर द्वारा अवैध हथियार सप्लाई को लेकर कई राज्यों में अपना नेटवर्क फैला रखा था।
आरोपी की खरगोन सहित पंजाब पुलिस को एक वर्ष से तलाश थी। आरोपी गोपाल सिकलीकर पर एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने एक हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया था।
एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने मामले का खुलासा करते हुए मीडिया को बताया कि भगवानपुरा निवासी आरोपी गोपाल सिकलीगर पर अवैध हथियार सप्लाई को लेकर पंजाब पुलिस द्वारा भी अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। पंजाब पुलिस भी आरोपी की तलाश के लिये आई थी। लेकिन आरोपी नहीं मिला था।
सूचना मिली थी कि आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल लेकर खरगोन की ओर आ रहा है। सूचना पर खरगोन टीआई बीएल मंडलोई की अगुवाई में कोतवाली पुलिस ने नाकेबंदी कर आरोपी को धर दबोचा।
आरोपी के पास से 3 अवैध पिस्टल औऱ 2 जिन्दा कारतूस मिले हैं। आरोपी से पूछताछ कर पुलिस इसके नेटवर्क का भी पता लगा रही है। आशंका है कि आरोपी के तार किसी बड़े गिरोह से जुडे हो।