Jansunwai : बहू और बेटे से परेशान महिला जहर खाकर जनसुनवाई में आई

680

Indore : मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में हुई जनसुनवाई में प्रॉपर्टी और घरेलू विवाद ज्यादा देखने को मिले। जिन्हें संज्ञान में लेते हुए प्रशासन ने आए सभी मामलों की जांच के आदेश दिए।

कलेक्टर की जनसुनवाई में हमेशा ही प्रमुख रूप जमीन विवाद एवं कॉलोनियों से जुड़े मामले देखने ही आते हैं। जनसुनवाई में एक महिला भगवती बाई अपने बहू-बेटे से परेशान होकर अपनी समस्या को लेकर आई।

समस्या का समाधान न होने की दशा में महिला कोई जहरीली वस्तु खाकर ADM पवन जैन के सामने पहुंच गई। जहां ADM ने उन्हें पुलिस के हवाले करते हुए इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा।

 

उस महिला का कहना था कि मैं बहू बेटे से परेशान होकर अब अब जीना नहीं चाहती, इसलिए जहर खाकर जनसुनवाई में आई हूं।

वहीं घरेलू विवाद को लेकर अमेरिका निवासी एनआरआई केसवानी भी अपनी बहू से पीड़ित होकर कलेक्टर जनसुनवाई में न्याय की गुहार लेकर आए।

उन्होंने लिखित में अपनी शिकायत दर्ज कराई और मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि मेरी बहू ने मेरी पत्नी को प्रताड़ित करके मार दिया था। मैंने पुलिस और तहसीलदार सभी को शिकायत की, किंतु कोई भी मेरी समस्या का समाधान नहीं कर रहा है।

एरोड्रम रोड स्थित सिद्धार्थ नगर का सामने आया। सिद्धार्थ नगर के पीड़ित ने जानकारी दी कि 25 साल पहले हमने सिद्धार्थ नगर में प्लॉट लिए पैसे दिए थे। पर आज तक हमें प्लॉट नहीं मिला।

अभी हरीश तोलानी नामक बिल्डर इस कॉलोनी का संचालन कर रहा है। 2018 से आज तक शिकायत की जा रही है। किंतु न तो प्रशासन ध्यान दे रहा और न कोई जनप्रतिनिधि। हम बहुत परेशान हैं हमें न्याय चाहिए।

जनसुनवाई के संबंध में एडीएम पवन जैन नका कहना था कि जमीनों से जुड़े कुछ मामले एवं एवं घरेलू विवाद जैसे मामले आज की जनसुनवाई में ज्यादा देखने को मिले। सभी मामलों की जांच के लिए आदेशित किया गया है।