Inter-State Theft Gang Caught : अंतर्राज्यीय गिरोह के 2 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, 53 लाख रुपए के आभूषण और नकदी बरामद!

844

Inter-State Theft Gang Caught : अंतर्राज्यीय गिरोह के 2 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, 53 लाख रुपए के आभूषण और नकदी बरामद!

 

Ratlam : शहर की टाटा नगर के पास स्थित शांति निकेतन कॉलोनी में पिछले 2 दिनों पहले हुई चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को पकड़ा हैं, पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से सोने-चांदी के आभूषण सहित 49 हजार रुपए नकद जप्त किए हैं, बता दें कि शांति निकेतन कॉलोनी निवासी मनीष (48) पिता सुजानमल जैन निवासी ग्राम जामली तहसील पेटलावद जिला झाबुआ ने 13 मई 25 को थाना दीनदयाल नगर पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात लोगों द्वारा प्रातः 5.30 से 6 बजे के बीच मेरे घर का व अलमारी का नकुचा और ताला तोडकर अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण चुडी, पाटली, सोभासेट, मंगलसुत्र, हार सेट, कान के टॉप्स, सोने के सिक्के, कंदोरा, लेडिस चैन, जेन्ट्स चैन, अंगूठी, नाक के काटे, सोने की माखी, मुर्की, 1 चांदी का सिक्का, 1 चांदी का नोट, डिब्बे में रखा चांदी का सामान, तागली व नगद राशि करीबन 54 हजार रुपए रखे थे जिनकी कीमत 50 लाख रूपए थी जिन्हें अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया हैं। दीनदयाल नगर थाना पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 371/2025 धारा 305(ए),331(4) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

 

एसपी अमित कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि दीनदयाल नगर थाना प्रभारी मनीष डाबर के नेतृत्व में सायबर सेल की संयुक्त टीम का गठन कर घटना के हर पहलु पर जांच करने के निर्देश दिए थे। मामला रतलाम शहर के सघन आबादी क्षेत्र स्थित शांति निकेतन कॉलोनी में चोरी होने का था, थाना प्रभारी मनीष डाबर ने टीम को सक्रिय कर साक्ष्य जुटाए एवं थाना प्रभारी बिलपांक अय्युब खान, थाना प्रभारी अजाक थाना लिलियन मालवीय की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठीत की गई टीमों द्वारा लगातार CCTV फुटेज तथा तकनिकी संसाधनों का उपयोग कर साक्ष्य जुटाए जाकर घटना स्थल के आस-पास के CCTV फुटेज चेक किए गए, जिसमें क्षेत्र में 2 संदिग्ध व्यक्ति घुमते हुए दिखाई दिए जिनके संबंध में अलग-अलग स्थानों के CCTV फुटेज कन्ट्रोल रूम में चेक किए गए। इसके अलावा बस कंडक्टरों, होटल मैनेजरों से पुछताछ करने पर संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी राजस्थान के डुंगरपुर जिला में होने की प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा सागवाड़ा व गलियाकोट जिला डुंगरपुर राजस्थान पहुंचकर संदिग्धों को सायबर टीम की मदद से पकडा।

 

पुलिस की पुछताछ में पकड़े गए आरोपी शक्तिसिंह सरदार (25) पिता जीतसिंह निवासी सागवाडा जिला डूंगरपुर राजस्थान, आनंद सिंह सरदार (23) पिता पर्वत सिंह निवासी ग्राम जुतलाई गलियाकोट थाना चितरी जिला डुंगरपुर राजस्थान से चोरी के बारे में पुछताछ करने पर उन्होंने जुर्म करना कबूलने पर चोरी गए सोने-चांदी के जेवरात, लेडिस चेन, 2 पाटली-चुडी, 3 चुडीयां, 1 कंगन का पीस, 1 जोगलीया, पाटलीया पीस, 1 पाटली पीस, 3 जोड टाप्स, 1 टॉप्स का पीस, 3 अंगुठी, 1 मंगलसूत्र, 1 मंगलसूत्र दाने वाला, 1 सोने का कंदोरा, 1 जोड पायल चांदी की, 1 पीस पायल चांदी, 1 चांदी की डिब्बी, चांदी की पायजेब व नगदी 49 हजार रूपए कुल मिलाकर 53 लाख रूपए का सामान जप्त किया।

IMG 20250515 WA0135

बता दें कि पुलिस द्वारा सख्ती से पुछताछ करने पर आरोपियों ने रतलाम शहर व रतलाम ग्रामीण में अलग-अलग 8 स्थानों पर चोरी करना व उत्तर-प्रदेश के मुजफ्फरपुर, गुजरात के अहमदाबाद व उत्तराखण्ड में भी चोरी की वारदातें करना कबूला, पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया हैं।

 

यात्रियों की जानकारी नहीं देने पर होटल संचालक पर केस दर्ज!

इसके साथ पुलिस ने शहर के होटल महाराजा के संचालक मुकेश पिता तुलसीराम हरसोद निवासी ग्राम पिंडावल थाना सावला जिला डूंगरपुर राजस्थान के विरुद्ध भी होटल में रुकने वाले यात्रियों के संबंध में जानकारी नहीं देने पर थाना स्टेशन रोड पर अपराध क्रमांक 401,25 धारा-223 का पंजीबद्ध किया गया!

IMG 20250515 WA0136

आरोपियों को पकड़ने में दीनदयाल नगर थाना प्रभारी मनीष डावर, बिलपांक थाना प्रभारी अय्युब खान, उप-निरीक्षक अमित शर्मा, मनमोहन शर्मा (प्रभारी सायबर सेल), लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, हिम्मत सिंह गौड, नारायण जादौन, ईश्वर सिंह, विपुल भावसार, मयंक व्यास, दीपक सिंह, अवधेश प्रताप, बिल्लर सिंह तथा धीरज यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं, इसके साथ ही अजाक थाना प्रभारी लिलियन मालवीय, उप-निरीक्षक मुकेश सस्तिया, थाना दीनदयाल नगर सचिन डावर, सुनील डावर, मकन सिंह, राकेश मोहनिया, पवनजीत सिंह, संजय कुशवाह, महिला आरक्षक पुजा सिंह, सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम से उप-निरीक्षक राजा तिवारी, सउनि. देवेन्द्र ठाकुर, पारस चावला, मानसिंह मकवाना, सिसौदिया, मोरसिंह, बंकट शर्मा की सराहनीय भुमिका रही इस पर एसपी अमित कुमार द्वारा टीम को 30 हजार रुपए ईनाम की घोषणा की गई!

IMG 20250513 WA0054