Interest in Earning Courses : अब छात्रों का रुझान कमाई वाले कोर्सों में ज्यादा, योग समेत कई नए कोर्स शुरू!  

डिग्री के साथ रोजगार मूलक योग, इंटीरियर डिजाइनिंग और साइबर सिक्योरिटी की डिमांड!

219

Interest in Earning Courses : अब छात्रों का रुझान कमाई वाले कोर्सों में ज्यादा, योग समेत कई नए कोर्स शुरू!  

Indore : हायर एजुकेशन में अब ऐसे कोर्सों की डिमांड बढ़ गई, जो डिग्री के साथ व्यक्ति को रोजगार भी उपलब्ध करवाएं। छात्रों की रुचि भी परंपरागत कोर्स के अतिरिक्त ऐसे कोर्स में बज्यादा ढ़ रही है, जो उन्हें जल्द रोजगार उपलब्ध कराए और कमाई भी अच्छी हो। कभी सिर्फ थ्योरेटिकल रही शिक्षा पद्धति अब रोजगार मूलक हो गई।

इसका ही नतीजा है कि शहर में अब कई ऐसे कोर्स शुरू हो गए, जिनके लिए युवा अन्य शहरों की ओर रुख करते थे। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) में एमएससी योग भी शुरू हो गया, जिसे खासा रुझान मिल रहा है। इस तरह के रुझान को देखते हुए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में कुछ नए कोर्स हुए। जबकि, कुछ शुरू होने वाले हैं।

दस साल में देश में इंटरनेट का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है। इंटरनेट यूजर्स की संख्या में वृद्धि हुई है। ऐसे में कुछ गिरोह इंटरनेट का गलत फायदा उठाकर लोगों से धोखाधड़ी करने में लगे हैं। साइबर सिक्योरिटी कोर्स की शुरुआत इंटरनेट का इस्तेमाल और जागरूकता बढ़ने को लेकर डीएवीवी के आईईटी में साइबर सिक्योरिटी कोर्स शुरू किया गया। एमएससी इन साइबर सिक्योरिटी कोर्स चलाया जा रहा है, जिसमें विद्यार्थियों की अधिक रुचि है। ऐसे ही कई क्षेत्रों में विद्यार्थी अपना भविष्य बनाने में लगे हैं।

योग का कोर्स भी शुरू

भाग दौड़ भरी जिंदगी में सेहत के प्रति लोग जागरूक होने लगे हैं। सुबह उठते ही योग करते नजर आते हैं। अब विश्वविद्यालय ने योग को विज्ञान से जोड़ने की कोशिश की है। योग अध्ययनशाला में बीए, बीएससी, एमए और डिप्लोमा कोर्स चलाए जा रहे हैं। 2024-25 सत्र से एमएससी इन योग शुरू किया गया है। 50 सीटों वाले इस कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। विभाग अध्यक्ष डॉ एसएस शर्मा ने बताया कि योग को कला संकाय से जोड़कर देखा जाता है। मगर योग का विज्ञान से संबंध है। वह शरीर को स्वस्थ रखने में काफी लाभदायक है।

शरीर के विभिन्न अंगों से जुड़ी बीमारियों को योग के माध्यम से दूर रखा जा सकता है। इस दृष्टि से योग को विज्ञान का हिस्सा माना है। रोजगार के अवसर बढ़े योग क्षेत्र में नौकरियों के अवसर बढ़ने लगे हैं। कॉलेजों में प्लेसमेंट होने लगे हैं। कोर्स पूरा करने के बाद कई क्षेत्रों में करियर बनाया जा सकता है। स्कूल-कॉलेज व योग संस्थानों में योग प्रशिक्षक, स्वास्थ्य केंद्रों व अस्पतालों में योग विशेषज्ञ, कॉरपोरेट वेलनेस प्रोग्रामर, योग केंद्र संचालन आदि क्षेत्र हैं।

इंटीरियर डिजाइनिंग में रुचि बढ़ी

इंटीरियर डिजाइनिंग में युवा अपना करियर बना रहे हैं। यूनिवर्सिटी के दीनदयाल उपाध्याय केंद्र से एमवॉक इन इंटीरियर डिजाइनिंग में प्रवेश मिल सकता है। इन दिनों प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। पिछले पांच सालों में इंटीरियर डिजाइनिंग की मांग काफी बढ़ गई है। कई ऐसे क्षेत्र हैं जिसमें आने वाले समय में रोजगार की खासी संभावनाएं हैं।