International Yoga Day 2023 : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले सर्किल जेल में 3 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर
Ratlam : विश्व योग दिवस 21 मई 2023 के पूर्व की तैयारी हेतु एकात्म अभियान के तहत सर्किल जेल में तीन दिवसीय ध्यान योग शिविर संपन्न हुआ।
इस शिविर को आयुष मंत्रालय, हार्टफुलनेस संस्था एवं जन अभियान परिषद के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराज चौहान, हार्टफुलनेस संस्था के केंद्र समन्वयक नीलेश शुक्ला, जेल अधीक्षक लक्ष्मण सिंह भदौरिया, उप जेल अधीक्षक ब्रजेश मकवाना, हार्टफुलनेस संस्था के कार्यकर्ता तरुण त्रिपाठी, आशीष अवस्थी, राकेश व्यास, शैलेंद्र तिवारी, धर्मेंद्र राठौर, श्रीमती ममता पुरोहित, श्रीमती मनीषा अवस्थी, श्रीमती शीतल शुक्ला, श्रीमती सरोज त्रिपाठी एवं जन अभियान परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंतर्गत बंदियों को सामान्य योगासन अभ्यास कराया गया तथा उन्हें आयुष एवं योग के माध्यम से स्वस्थ जीवन जीने के मूल मंत्र बताए गए।
इसके अतिरिक्त जिले की समस्त आयुष संस्थाओं में योग संबंधित गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। जिला आयुष अधिकारी डॉ चौहान ने आम जनता से आयुष औषधियों एवं योग का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की हैं।कार्यक्रम का संचालन सुश्री अर्पिता त्रिवेदी द्वारा किया गया।