International Yoga Day :सर्किल जेल में परिरुद्ध बन्दी कर रहें योग दिवस की तैयारीयां

योग प्रशिक्षण युवा राज्य प्रभारी प्रेमाराम पुनिया द्वारा कराया

1000

International Yoga Day :सर्किल जेल में परिरुद्ध बन्दी कर रहें योग दिवस की तैयारीयां

Ratlam : 21 जून को होने वाले अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगमय विश्व की अवधारणा लिए भारत सरकार आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित सामान्य योग प्रोटोकॉल अभ्यासक्रम रतलाम सर्किल जेल रतलाम के बंदियों को मानसिक, शारीरिक,बौद्धिक तथा आध्यात्मिक नींव मजबूत करने जीवन में योग से निरोग नशामुक्त रहने के उद्देश्य से तीन दिवसीय योग शिविर के प्रथम दिवस पतंजलि युवा भारत जिलाध्यक्ष विशाल कुमार वर्मा,महामंत्री नित्येन्द्र आचार्य के मार्गदर्शन में संचालित किया गया।

WhatsApp Image 2023 06 18 at 1.38.48 PM

जिसमें योग प्रशिक्षण युवा राज्य प्रभारी प्रेमाराम पुनिया द्वारा अष्टांग योग प्रोटोकॉल कराया गया।विशेष तौर पर योग आध्यात्मिक शक्ति केन्द्र स्वरुपा श्रृंगेरी मठ के दण्डी स्वामी आत्मानंद जी सरस्वती ने बताया प्राणवायु से स्वयं को जोड़कर रखें मन पर नियंत्रण से हीं हम अपराध से मुक्त रहेंगे।पतंजलि संगठन के राजेश चांदवानी, राजेश धाकड़,अनुराग चौरसिया,सोनाली परमार, मुस्कान राय अग्निहोत्री,योग शिक्षकों सहित आयुष विभाग से डॉ रमेश कटारा का विशेष योगदान रहा।जहां सर्किल जेल अधीक्षक लक्ष्मण सिंह भदौरिया की देखरेख में जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराज चौहान ने आभार व्यक्त कर बंदियों को निरोगी रखने हेतु हरसंभव प्रयास की मंशा व्यक्त की।

WhatsApp Image 2023 06 18 at 1.38.47 PM

क्या कहते हैं जेल अधीक्षक
हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस देश और दुनिया में मनाया जाता है.आयुष मंत्रालय इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को ‘मानवता के लिए योग’ थीम पर मना रहा है.रतलाम की सेंट्रल जेल में भी योग दिवस की रिहर्सल प्रारंभ की गई।

जेल अधीक्षक : लक्ष्मण सिंह भदौरिया