माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है. प्रयागराज सहित पूरे यूपी में धारा 144 लागू कर दी गई है. प्रयागराज में इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है. UP के कई जिलों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है.अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद सरकार ने 17 पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है। वही दूसरी तरफ सीएम आवास में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
CM योगी ने दिए जांच के आदेश
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की घटना को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहद गंभीरता से लेते हुए तुरंत घटना का संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने घटना के बाद तुरंत उच्चस्तरीय बैठक बुलाई और पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने तीन सदस्यीय जांच आयोग के गठन के निर्देश भी दिए हैं. इस मामले में तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.