नेशनल हाइवे पर लहसुन से भरे पिकअप वाहन की लूट करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का 12 घंटे में पर्दाफाश

11 बदमाश गिरफ्तार, 4 फरार, सवा 12 लाख का मश्रुका जप्त, एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया खुलासा

535

नेशनल हाइवे पर लहसुन से भरे पिकअप वाहन की लूट करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का 12 घंटे में पर्दाफाश

बड़वानी: नेशनल हाइवे पर स्थित बिजासन घाट में इंदौर से महाराष्ट्र जा रहे लहसुन से भरे पिकअप वाहन को लूटने वाले हथियारबंद गिरोह को पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया हैं।

बड़वानी एसपी पुनीत गेहलोद ने प्रेस कान्फ्रेस कर पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि घटना 22 फरवरी की है। इंदौर से नाशिक महाराष्ट्र लहुसन भरकर जा रहे पिकअप वाहन को बिजासन घाट में अज्ञात बदमाशो ने पथराव कर वाहन के सामने तूफान वाहन अड़ाकर गाड़ी को रोका ओर ड्राइवर के हाथ पैर बांधकर चाकू की नोक पर नगदी करीब 15 हजार रुपए और लहसुन से भरा पिकअप वाहन लेकर फरार हो गए और ड्राइवर को छोड़कर भाग गए। मामले में 50 पुलिसकर्मियों की अलग अलग टीम बनाई गई। 12 घंटे लगातार सर्चिंग करते मुखबिर तंत्र, तकनीकी साक्ष्य और फरियादी के बताए बिंदुओं पर काम करते हुए आरोपी जिस तूफान वाहन से लूट करने आते थे उसकी जानकारी हासिल कर पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने लूट में शामिल इस अंतर्राज्यीय गैंग के 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है वही 4 आरोपी फरार है। आरोपियो से लूट की गई करीब 4 हजार क्विंटल लहसुन से भरी पिकअप वाहन, घटना में प्रयुक्त तूफान वाहन, नगदी 15000 रुपये सहित कुल करीब सवा 12 लाख रुपये का मश्रुका जब्त किया गया हैं।

एसपी ने फरार चारो आरोपियो 2500-2500 रुपये का ईनाम घोषित की हैं।आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा जिससे क्षेत्र हुई अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा सके। वही मात्र 12 घण्टे में लूट की वारदात को ट्रेस करने वाली सेंधवा एसडीओपी व सेंधवा ग्रामीण थाना पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का नगद पुरुस्कार एसपी ने दिया।