सर्व स्वर्णकार समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन 11 अगस्त को होगा!

796

सर्व स्वर्णकार समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन 11 अगस्त को होगा!

Bhopal : मप्र मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज प्रांतीय संगठन एवं मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज देवास के संयुक्त तत्वावधान में 11 अगस्त 2024 को प्रातः 9 बजे से शहर के अर्गस गार्डन पर स्वर्णकार समाज के सभी वर्गो के विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा हैं।

संदर्भ में जानकारी देते हुए मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के प्रदेश मीडिया प्रभारी रमेश सोनी ने बताया कि परिचय सम्मेलन में पुरे देश-भर से हजारों समाजबंधु एवं प्रत्याशी हिस्सा लेंगे तथा स्वर्णकार समाज की देश-भर की प्रमुख सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं प्रमुख राजनीतिक हस्तियां कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी।

WhatsApp Image 2024 07 10 at 3.06.09 PM 2

जिनके द्वारा परिचय पत्रिका का विमोचन किया जाने के साथ ही प्रत्याशियों को परिचय पत्रिका का निःशुल्क वितरण भी किया जाएगा। परिचय सम्मेलन को सफल बनाने के उद्देश्य से प्रदेश संगठन द्वारा प्रत्याशियों को मंच पर पंहुचकर अपना-अपना परिचय देना अनिवार्य होगा।

कार्यक्रम में अन्य प्रदेशों एवं दुरस्थ क्षैत्रो से पहुंचने वाले प्रत्याशियों के लिए संगठन द्वारा पूर्व सुचना पर निःशुल्क आवास, भोजन व्यवस्था कार्यक्रम में उपस्थित सभी समाज बंधुओं के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। सभी समाज बंधुओं से अपील है कि अधिकाधिक संख्या में पंजीयन करवाकर अपने समय श्रम एवं धन की बचत कर लाभान्वित हों।

WhatsApp Image 2024 07 10 at 3.06.09 PM 1

बता दें कि प्रत्याशियों के लिए पंजीयन की प्रक्रिया बेहद सरल एवं सुविधा जनक हैं जो अपने घर बैठे-बैठे ही आनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं तथा संगठन द्वारा जारी हेल्पलाइन व्हाट्सअप नंबर 9244090280 पर व्हाट्सअप कर एवं प्रदेश सचिव मप्र मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार प्रांतीय संगठन देवीलाल सोनी (आगर) के मोबाइल नंबर 9425980280 पर अपना परिचय देकर परिचय सम्मेलन के संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं। जिससे सभी समाज बंधुओं द्वारा अपने विवाह योग्य युवक-युवतियों या बच्चों का सुविधा जनक ढंग से घर बैठे पंजीयन करवाया जा सके।

WhatsApp Image 2024 07 10 at 3.06.08 PM 2