जांच एजेंसी ने IAS अधिकारी को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी, विमान से उतारा

644
CG News
Shortage of IAS Officers

जांच एजेंसी ने IAS अधिकारी को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी, विमान से उतारा

मुंबई: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1996 बैच के IAS अधिकारी संजीव जायसवाल (Sanjiv Jaisawal) को जांच एजेंसी ED ने कोलंबो जाने से रोक दिया है।

बताया गया है कि 14 जुलाई को जब वे विमान में अपनी पत्नी के साथ मौजूद थे तब उन्हें विमान में बैठने के बाद उतार दिया गया। ED द्वारा यह कार्रवाई लुकआउट सर्कुलर के आधार पर की गई। एजेंसी द्वारा जारी लुकआउट सर्कुलर (LOC) को बताते हुए उन्हें उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई।

कोविड सेंटर घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच के बीच महाराष्ट्र के शीर्ष नौकरशाह संजीव जयसवाल को 14 जुलाई को कोलंबो जाने से रोकते हुए विमान से उतार दिया गया. विमान में अपनी पत्नी के साथ मौजूद जयसवाल ने दावा किया कि उन्हें राज्य सरकार से विदेश जाने की अनुमति थी, लेकिन जांच एजेंसी द्वारा जारी लुक आउट सर्कुलर (LOC) के आधार पर उन्हें उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई.

दरअसल, पिछले महीने BMC में कोविड सेंटर घोटाला मामले में तलाशी के दौरान ED ने IAS अधिकारी और उनकी पत्नी के पास 24 संपत्तियां (लगभग 100 करोड़ रुपये) पाई थी, जिनमें से ज्यादातर मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी ने 15 करोड़ रुपये से अधिक की एफडी के रिकॉर्ड वाले दस्तावेज भी जब्त किए थे.

जब्त दस्तावेजों के स्पष्टीकरण में संजीव जयसवाल ने कहा था कि लगभग 34 करोड़ रुपये की संपत्ति और एफडी उनके ससुर, जो एक सेवानिवृत्त नौकरशाह हैं, ने उनकी पत्नी को उपहार में दी थी.

बता दे कि जब कोविड फैला था तब जायसवाल ब्रह्ममुंबई नगर निगम (BMC) के एडिशनल कमिश्नर थे.उसी समय का यह मामला है।