निक्षय-मित्र अभियान के अंतर्गत इप्का लैबोरेट्रीज द्वारा टीबी मरीजों को 100 फुड बास्केट की गई प्रदान!

अब तक 401 लोग बन चुके हैं निक्षय-मित्र! 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान के दौरान टीबी मरीजों को मिल रहा सुपोषण!

313

निक्षय-मित्र अभियान के अंतर्गत इप्का लैबोरेट्रीज द्वारा टीबी मरीजों को 100 फुड बास्केट की गई प्रदान!

Ratlam : जिले में प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 100 दिवसीय निक्षय भारत शिविर अभियान के अंतर्गत टी बी से बचाव के लिए सघन गतिविधियां एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहें हैं। कलेक्टर राजेश बाथम ने अभियान को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों से निक्षय-मित्र बनकर टीबी मरीजों को फूड बास्केट दिए जाने की अपील की।

 

डॉक्टर एम एस सागर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि

जिले के टी बी मरीजों के लिए अतिरिक्त पोषण सहायता 100 फूड बास्केट दिनेश सियाल वाइस प्रेसिडेंट इप्का लेबोरेटरी रतलाम और प्रशासकीय अधिकारी विक्रम कोठारी एवं डॉक्टर मनीष गुप्ता मेडिकल ऑफिसर द्वारा जिला क्षय केंद्र रतलाम को प्रदान की गई तथा जिले के टीबी मरीजों को फूड बॉस्केट देकर अतिरिक्त पोषण सहायता भी दी जाएगी।

 

डॉक्टर अभिषेक अरोरा जिला क्षय अधिकारी ने बताया कि निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी के मरीजों को अब हर माह 1000 रुपए की राशि उनके खातों में प्रदान की जा रही हैं। कार्यक्रम में सामाजिक सहभागिता के लिए निक्षय-मित्र योजना चलाई जा रही हैं। इस योजना में कोई भी व्यक्ति अपनी इच्छा से टीबी के मरीजों को उचित पोषण आहार उपलब्ध कराने के लिए फूड बॉस्केट (5 किलो आटा, 1 किलो तुअर दाल, 1 किलो मूंगफली, 1 किलो चना) हाई प्रोटीन डाइट जिला क्षय केंद्र में प्रदान कर सकते हैं। इस प्रकार प्राप्त होने वाली फूड बॉस्केट टीबी के पॉजिटिव मरीजों को हर माह सीधे प्रदान की जा रही हैं। बता दें कि टीबी के उपचार के लिए मरीज को प्रोटीन युक्त पोषण आहार मिलना अत्यंत आवश्यक है।

 

इप्का लैबोरेट्री द्वारा दी गई इस सहायता के लिए दिनेश सियाल, विक्रम कोठारी, डॉक्टर मनीष गुप्ता का आभार सीएमएचओ डॉक्टर एम एस सागर और डॉ अभिषेक अरोरा ने माना।