IPL: आईपीएल का सट्टा खिलाने वाले एजेंट सहित 2 आरोपी गिरफ्तार 

510

IPL: आईपीएल का सट्टा खिलाने वाले एजेंट सहित 2 आरोपी गिरफ्तार 

राजेश चौरसिया को रिपोर्ट

 

छतरपुर: पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देश पर विगत रात्रि गस्त के दौरान रात्रि करीब एक बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की गुरैया रोड पर श्रीराम कॉलोनी में वेयरहाउस के पीछे लड़के क्रिकेट मैच में पैसे लगाकर सट्टा खेल रहे हैं।

थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक वाल्मीकि चौबे एवं पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ पर अभियुक्तों द्वारा आईपीएल मैच में हार जीत का ऑनलाइन सट्टा लगाने की बात स्वीकार की गई है। दोनों आरोपियों प्रीतम आदिवासी नि. श्रीराम कालोनी छतरपुर, रिषभ रजक नि. राजनंदनीपुरम छतरपुर को मोबाईल फोन द्वारा आनलाईन सट्टा खेलते हुये पकड़ा गया। तलाशी लेने पर मोबाईल में ऑनलाईन सट्टा की आईडी पर आईपीएल के मैचों पर हार-जीत का दांव लगाते पाया गया। आरोपी के कब्जे से 1200 रुपये नगद, 2 एंड्राइड मोबाइल जब्त किए गए हैं।

पूछताछ पर यह पता चला कि आरोपी ऋषभ द्वारा आईडी वितरण भी की जाती थी। दोनों अभियुक्त के विरुद्ध नामजद अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई।