IPL Betting Caught : इंदौर में IPL के सट्टे का अड्डा पकड़ाया, 8 सटोरियों को गिरफ्तार किया!

668

IPL Betting Caught : इंदौर में IPL के सट्टे का अड्डा पकड़ाया, 8 सटोरियों को गिरफ्तार किया!

 

Indore : क्राइम ब्रांच ने शहर में आईपीएल के मैच पर सट्‌टा लगाते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह सट्टा लसूड़िया थाना क्षेत्र की एक बहुमंजिला इमारत में संचालित हो रहा था। पुलिस ने मौके से आरोपितों के यहां से पांच लेपटॉप और करीब एक दर्जन मोबाइल मिले हैं।

IMG 20240404 WA0035

इसके अलावा पुलिस को कई मैचों के टिकट व आपत्तिजनक कागज भी मिले हैं। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है। उल्लेखनीय है जब भी आईपीएल के मैच शुरू होते हैं इंदौर में क्रिकेट के सट्टेबाज सक्रिय हो जाते हैं। पिछले कई सालों से क्राइम ब्रांच लगातार इन सट्टेबाजों पर नजर रख रही है। इसी तारतम्य में क्राइम ब्रांच ने इन सट्टेबाजों को पकड़कर इनके पास से नकदी समेत कई सामग्री बरामद की।

Gold, Namkeen And Drugs : सोना, सेव के साथ अब ड्रग्स में भी रतलाम का नाम!