

IPL सट्टेबाजों के मोबाइल और लेपटॉप उगलेंगे कई राज, कुछ और नाम उजागर होने की संभावना
भोपाल: राजधानी में आईपीएल का आॅनलाइन सट्टा खिलवाने वाले दो व्यापारियों को पकड़ने के बाद पुलिस उनके मोबाइल और लेपटॉप को खंगाल रही है। पुलिस का दावा है कि दोनों के मोबाइल और लेपटॉप से कई राज खुलेंगे। इस काम में पूरी गैंग लगी गई है। इस मामले में पुलिस का आशंका है कि शहर के कई बड़े नाम भी इसमें शामिल हैं। लगातार दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद इस संबंध में और खुलासे होने की संभावना है। फिलहाल शुरुआत में दोनों के मोबाइल से करीब पांच करोड़ रुपए से ज्यादा का आॅनलाइन हिसाब-किताब मिला है। इस मामले में भोपाल पुलिस की पड़ताल जारी है।
गत दिवस कार में बैठकर सट्टा खिलवाते समय दो व्यापारियों को गौतम नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। दोनों के मोबाइल से 5 करोड़ से ज्यादा का हिसाब-किताब मिला है।
गौतम नगर थाना प्रभारी महेंद्र ठाकुर ने बताया कि राकेश बुरानी और उसका साथी सुनील उदानी लंबे समय से यह काम कर रहे थे। राकेश का लालघाटी पर होटल है। वहीं, सुनील कपड़ा व्यापारी है। दोनों के पास से बरामद मोबाइल में 6 आईडी मिली हैं। इन आईडी का इस्तेमाल सट्टा खिलवाने के लिए किया जा रहा था। पूछताछ में दोनों ने उन लोगों के नाम बताए हैं, जिनसे यह आईडी ली थीं। इन आईडी पर भोपाल और उससे बाहर के लोग जुड़े थे। पुलिस के मुताबिक सोमवार देर रात मुखबिर की सूचना के बाद दोनों व्यापारियों को पकड़ा गया था।
सट्टेबाजों की कार में मिली 24 बियर और व्हिस्की की बोतलें
पुलिस ने राकेश की कार से बड़ी मात्रा में शराब भी पकड़ी। इसमें 24 बीयर की बोतल और व्हिस्की की बोतलें हैं।
पूछताछ में राकेश ने बताया कि वह एक शादी में शामिल होने पचमढ़ी गया था। वहां से लौटते समय उसने यह शराब खरीदी थी। राकेश कितना सही बोल रहा है, पुलिस इसकी जांच कर रही है। शुरूआती जांच में पता चला है कि राकेश लंबे समय से सट्टा खिलवाने का काम कर रहा है। सट्टे के जरिए वह कितनी कमाई कर चुका है, यह भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस सुनील का रिकॉर्ड खंगाल रही है। दोनों से पूछताछ में निखिल आहूजा, लवेश ददलानी, विकास और पाली सरदार का नाम भी आया है पुलिस ने इन्हें भी आरोपी बनाया जा रहा है।